Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में मतदान के बाद हिंसा, वोट नहीं देने पर बुजुर्ग से मारपीट; उपद्रवियों ने एक गांव में घुसकर किया पथराव

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 06:17 PM (IST)

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतदान सम्पन्न होने के दूसरे दिन रविवार को भी भरतपुर और धौलपुर जिलों में तनाव के हालात रहे। रविवार को भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित महरायपुर गांव में मेव मुस्लिम समाज के लोगों ने घुसकर पथराव करने के साथ ही हंगामा किया। यहां हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया।

    Hero Image
    भरतपुर में उपद्रवियों ने पथराव के साथ किया हंगामा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतदान सम्पन्न होने के दूसरे दिन रविवार को भी भरतपुर और धौलपुर जिलों में तनाव के हालात रहे। दोनों जिलों में शनिवार को मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग, मारपीट, हवाई फायर जैसी घटनाएं हुईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

    रविवार को भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित महरायपुर गांव में मेव मुस्लिम समाज के लोगों ने घुसकर पथराव करने के साथ ही हंगामा किया। यहां हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। ग्रामीणों ने घरों में घुसकर जान बचाई। ग्रामीण हवाई फायरिंग का भी आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों का खदेड़ा।

    आक्रोशित ग्रामीणों का बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर प्रदर्शन

    जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज के उपद्रवी महरायपुर गांव के आसपास के मेव बहुल चार गांवों के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार को इस क्षेत्र के मेवात इलाके में बने चार मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ था। एक मतदान केंद्र पर फायरिंग भी हुई थी। उधर, धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकरौंदा गांव में 65 साल के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। बुजुर्ग के हाथ-पैर तोड़ दिए गए। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाड़ी-सैपऊ मार्ग पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

    यह भी पढ़ें: मतदान हुआ संपन्न तो शुरू हुआ विचार-विमर्श का दौर, भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे; वसुंधरा राजे ने गांव में खाई दही-रोटी

    कंचनपुर पुलिस थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    घायल बुजुर्ग के पुत्र केलुआ ने बताया कि रविवार सुबह उनके पिता गांव के बाहर सड़क पर बाड़ी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर के समर्थक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पिता से वोट नहीं देने का कारण पूछा। केलुआ ने बताया कि उनके परिवार ने भाजपा को वोट दिया था। इससे नाराज होकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सुरेश के साथ मारपीट की।

    यह भी पढ़ें: 'राजस्थान के लोगों ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा', वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात