Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Balaknath: भजनलाल के CM चुने जाने की घोषणा पर क्या बोले राजस्थान के 'योगी' बालकनाथ

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:12 PM (IST)

    राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर राजस्थान के योगी और भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें पार्टी ने सेवा करने ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान के होने वाले सीएम भाजनलाल (LEFT) भाजपा नेता बाबा बालकनाथ (right)

    एएनआई, जयपुर। Rajasthan CM Bhajan Lal: राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। वह सांगानेर से पहली बार विधायक बने हैं। शर्मा के नाम की घोषणा भाजपा पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की।

    56 वर्षीय शर्मा ने 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 मतों के अतंर से हराया है। बता दें कि शर्मा चार बार भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान महासचिव भी रह चुके है। भाजपा द्वारा भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुने जाने पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के योगी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

    राजस्थान के योगी और भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने भी अपना रिएक्शन मीडिया के सामने साझा किया। उन्होंने कहा, 'हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया। भजनलाल शर्मा बहुत अनुभवी हैं। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं। लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।'

    बाबा बालकनाथ के अलावा राजस्थान भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौर और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

    आगे प्रभावी रूप से कार्य करेंगे भजनलाल

    राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पार्टी ने भजनलाल शर्मा को विधायक दल के नेता के रूप में नामित किया है। उन्हें संगठन और पंचायती राज के चुनाव में काम करने का अनुभव है, निश्चित रूप से वे आगे प्रभावी रूप से कार्य करेंगे।'

    यह बहुत शानदार फैसला

    भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम चुनने के भाजपा के फैसले को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने बहुत शानदार फैसला बताया है। उन्होंने कहा, 'जमीनी कार्यकर्ता को मौका मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं, हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और कानून व्यवस्था फिर से बहाल होगी।'

    कांग्रेस ने साधा निशाना

    राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 'राहुल गांधी ने जब कर्नाटक में 5 वादे किए थे। ठीक वैसे ही वादे करना मोदी जी और भाजपा ने राहुल गांधी से सीख लिया है, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाकर वैसे ही वादे करने लगे। जिन वादों को मोदी जी रेवड़ी कहते थे, वैसी ही रेवड़ी मोदी जी चुनावी राज्यों में देने की घोषणा करने लगे, इसका मतलब है राहुल गांधी जो कहते हैं उसका असर मोदी जी पर होता है। जातिगत जनगणना की जो मांग राहुल गांधी ने रखी थी यह उसी का असर दिख रहा है।'

    पार्टी बहुत सोच-समझ कर निर्णय करती है

    भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री चुने जाने पर राजस्थान भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'पार्टी बहुत सोच-समझ कर निर्णय करती है, राजस्थान भाजपा को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। मैं PM मोदी और हमारे सभी बड़े नेताओं का धन्यवाद करता हूं।'

    यह भी पढ़ें: Prem Chand Bairwa: 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार गए थे प्रेम चंद बैरवा, दलित चेहरा को कैसे मिली डिप्टी CM की कमान

    यह भी पढ़ें: Diya Kumari: कौन हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने वालीं दीया कुमारी; राजघराने की राजकुमारी का कैसा रहा राजनीतिक सफर?