Diya Kumari: कौन हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने वालीं दीया कुमारी; राजघराने की राजकुमारी का कैसा रहा राजनीतिक सफर?
दीया कुमारी राजस्थान की नई उप मुख्यमंत्री होंगी। दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दीया कुमारी को 158516 वोट मिले। जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Diya Kumari। राजस्थान की डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी अब दीया कुमारी संभालेंगी। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाने का एलान किया गया। पहली बार के विधायक भजन लाल शर्मा को सीएम के लिए चुना गया है।
आइए जानतें हैं कि दीया कुमारी की राजनीतिक और निजी जिंदगी कैसी रही है।
दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दीया कुमारी को 158516 वोट मिले।
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने 10 साल पहले राजनीति में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं।
दीया ने साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव भी जीता था।
बीजेपी ने इस साल दीया कुमारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था।
दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई।
उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है।
अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण वह अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ी हैं।