Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Elections: राजस्थान में हनुमान बेनीवाल के साथ चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी, गठबंधन की हुई घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    सांसद बेनीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों दल एकजुट होंगे और एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे। आगे कहा कि आरएलपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन उन मतदाताओं को आकर्षित करेगा जो विपक्षी भाजपा के साथ-साथ राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विरोधी हैं।

    Hero Image
    राजस्थान में हनुमान बेनीवाल के साथ चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी

    एएनआई, जयपुर। राजस्थान चुनावों को लेकर सरगरमी काफी तेज है। वहीं अब यहां मुकाबला काफी कड़ा होने जा रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को राजस्थान में चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गठबंधन चुनावों में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह घोषणा बेनीवाल के आवास पर की गई। आरएलपी नेता ने साथ मिलकर काम करने और चुनावी सफलता हासिल करने के लिए गठबंधन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद भी हैं।

    यह भी पढ़ें-  ईडी की कार्रवाई का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, शेखावत ने सीएम गहलोत पर बोला हमला

    एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे

    सांसद बेनीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों दल एकजुट होंगे और एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे। आगे कहा कि आरएलपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन उन मतदाताओं को आकर्षित करेगा जो विपक्षी भाजपा के साथ-साथ राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विरोधी हैं।

    उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कई निर्वाचन क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। वहीं, आरएलपी के पास फिलहाल तीन विधायक और एक सांसद हैं। आजाद ने कहा कि आरएलपी के साथ सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी।