Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab election 2017: दोबारा वोटिंग से पांचों जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 08:36 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर हुए पुनर्मतदान में कुल मिलाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटा है। ...और पढ़ें

    Punjab election 2017: दोबारा वोटिंग से पांचों जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव और अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए 40 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान वीरवार को हुआ इसमें विधानसभा सीटों पर सभी जिलों के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए पुनमर्तदान में इसका प्रतिशत गिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा के एक पोलिंग स्टेशन पर हुए पुनमर्तदान का प्रतिशत सर्वाधिक 90.33 फीसदी रहा। सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुनमर्तदान में सर्वाधिक 4.42 फीसद मतदान बढ़ा। अमृतसर लोक सभा उपचुनाव के लिए पुन: मतदान में 3.61 फीसदी मतदान में कमी आई।

    मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मजीठा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा सीट और अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 20 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ। इन 20 बूथों में 12 पर विधानसभा सीट के लिए अौर 16 पर लोकसभा उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान हुआ। इसमें मजीठा विधानसभा सीट के लिए 12 बूथों पर हुए पुनर्मतदान में .08 फीसदी अधिक मतदान हुआ।
    ---
    जिलावार मतदान प्रतिशत
    क्षेत्र कुल बूथ 4 फरवरी 9 फरवरी
    मजीठा 12 80.00 80.08
    मुक्तसर 9 79.47 75.81
    संगरूर 9 86.31 89.55
    मोगा 1 89.8 90.33
    सरदूलगढ़ 1 76.84 81.26
    --
    अमृतसर लोकसभा उप चुनाव
    16 79.47 75.81

    पंजाब चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें