Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव: सिद्धू बोले, पंजाब के लिए लड़ रहा हूं लड़ाई व कैप्‍टन हमारे लीडर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 02:48 PM (IST)

    पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को कहा कि वह विधानसभा चुनाव अपन लिए नहीं बल्कि पंजाब के लिए लड़ने अाए हैं। पंजाब को दुर्दशा से उबरना चाहिए।

    विधानसभा चुनाव: सिद्धू बोले, पंजाब के लिए लड़ रहा हूं लड़ाई व कैप्‍टन हमारे लीडर

    जेएनएन, अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने अाए पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को हमेशा की तरह पूरे फार्म में नजर आए। उन्होंने अमृतसर पूर्वी सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यहां कहा, मैं यह चुनाव अपने लिए नहीं पंजाब के लिए लड़ रहा हूं। कोई पद नहीं चाहिए,बस पंजाब बहाल होना चाहिए, यानि पंजाब दुर्दशा से उबरना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पत्रकारों से बातचीत मेंं सिद्धू ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में पंजाब की बेहतरी के लिए यहां आए हैं, न कि अपनी किसी लालसा और कोई पद पाने के लिये। उन्होंने कहा, मैं अपने लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। पंजाब के लिए यहां आया हूं, ताकि वह पिछले कई वर्षों की दुर्दशा से उबर सके। बस इतना चाहता हूं कि हमारा पंजाब फिर अपनी पुरानी गरिमा और वैभव प्राप्त कर सके।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव: लंबी आएं कैप्टन, सिपाही बना कर भेज देंगे : सुखबीर

    सिद्धू ने कहा, पंजाब विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह का सिपाही बनकर लडूंगा। इस लड़ाई में कैप्टन हमारे लीडर हैं और उनके नेतृत्व में पंजाब के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। हम यह लड़ाई जीतेंगे और पंजाब एक बार फिर अपनी पुरानी पहचान हासिल करेगा।

    पत्रकारों से बात करते नवजोत सिंह सिद्धू।

    सिद्धू ने कहा कि यह उनकी निजी लड़ाई नहीं है। वह तो बस इतना चाहते हैं कि पंजाब का युवा सही मार्ग पर चले अौर उन्नति व विकास की मंजिल की आेर बढ़े। वह बोले, मेरे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण था कि यहां के सिस्टम में शामिल होकर लड़ाई लड़ूं।

    नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, हर कांग्रेसी व हर पंजाबी को यही कहना चाहूंगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में वोट पंजाब को डालना, धर्म की स्थापना के लिए डालना। आज पंजाब की हालत बदतरर कर दी गई है। कुड लाेगों ने अपने स्वार्थ के लिए राज्य को बर्बाद कर दिया है। कभी अपने पुरुषार्थ के लिए मशहूर रहा पंजाब आज नशे के लिए बदनाम हो रहा है।

    कहा- इस बार पंजाब और पंजाबियत जीतेगी

    सिद्धू ने अपने खास अंदाज में कहा, 'इस बार जीतना है पंजाब को, पंजाबियत को अौर हर पंजाबी को। जोडने वाले को सम्मान मिलता है और तोड़ने वाले को अपमान। हम जोड़ने वाले हैं और वे (अकाली) तोड़ने वाले हैं।'

    पंजाब चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें