Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mizoram Election 2023: मिजोरम में 77.04 प्रतिशत मतदान, सीएम जोरमथांगा ने आइजोल पूर्व में दोबारा चुनाव की मांग की

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 09:33 PM (IST)

    Mizoram Election 2023 मिजोरम में मंगलवार (7 नवंबर) को हुए विधानसभा चुनाव में 77.04 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगालैंड के मोन जिले की तापी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में 15256 मतदाताओं में से 96.25 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।

    Hero Image
    नगालैंड की तापी सीट के उपचुनाव में रिकॉर्ड 96.25 प्रतिशत मतदान (फोटो, ईसीआई)

    एएनआई, आइजोल। मिजोरम में मंगलवार (7 नवंबर) को हुए विधानसभा चुनाव में 77.04 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, नगालैंड के मोन जिले की तापी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में 15,256 मतदाताओं में से 96.25 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चला। मंगलवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सेरछिप सीट पर 83.96, ममित में 83.42, हनाथियाल में 82.62, ख्वाजावल 82.39 और कोलासिब में 80.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

    सीएम जोरमथांगा की आइजोल पूर्व में दोबारा चुनाव की मांग

    मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) प्रमुख और मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने आइजोल पूर्व-क सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की। जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) से मुख्यमंत्री पद के दावेदार लालदुहोमा सेरछिप सीट से मैदान में हैं। एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर और भाजपा ने 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

    नगालैंड की तापी सीट के उपचुनाव में रिकॉर्ड 96.25 प्रतिशत मतदान

    नगालैंड के मोन जिले की तापी विधानसभा क्षेत्र पर हुए उपचुनाव के लिए 23 केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। इस सीट पर सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के वांगपांग कोन्याक और कांग्रेस उम्मीदवार वांगलेम कोन्याक के बीच मुकाबला था। इस सीट पर 7,468 महिलाओं सहित कुल 15,256 मतदाता है।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan election 2023: पति-पत्‍नी और पिता-पुत्री के बीच मुकाबला, प्रत्‍याशी बच्‍चे-धर्म संकट में दिग्‍गज; भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए मांग रहे वोट