कैसी चल रही मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तैयारियां? चुनाव आयोग की 20 सदस्यीय टीम आइजोल के लिए हुई रवाना
चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को मिजोरम का दौरा करेगी। इस दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम ईसीआई टीम मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। गुरुवार (31 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव आयोग राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और युवाओं के साथ भी मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

आइजोल, एजेंसी। मिजोरम विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) मंगलवार को आइजोल का दौरा करेगी। 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।
इस दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम ईसीआई टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। गुरुवार (31 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव आयोग राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और युवाओं के साथ भी मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
कहां-कहां होंगे इस साल विधानसभा चुनाव?
मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ का दौरा किया था।
कब खत्म हो रहा मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल?
जानकारी के लिए बता दें कि मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के 27 सदस्य हैं, मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के छह सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के पांच और भाजपा का एक विधायक है।
चुनाव को लेकर भाजपा की क्या तैयारी?
मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राज्य में जबरदस्त काम करने में जुट गई है। मिजोरम में बीजेपी अपने दम पर अगली सरकार बनाने के लिए जातीय अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि राज्य में अभी मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का ही घटक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।