Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD चुनाव 2017: वोटरों को रिझाने के लिए पसीना बहा रहे हैं सभी दलों के नेता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 10:34 PM (IST)

    निगम चुनाव को देखते हुए विभिन्न वार्डों में नेताजी घूम रहे हैं। इसमें विधायक, पूर्व विधायक, सांसद व पूर्व सांसद शामिल हैं।

    MCD चुनाव 2017: वोटरों को रिझाने के लिए पसीना बहा रहे हैं सभी दलों के नेता

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राजौरी गार्डन उपचुनाव खत्म होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं का ध्यान अब निगम चुनाव पर है। प्रत्याशी घर-घर जाकर पसीना तो बहा ही रहे हैं, साथ ही स्थानीय नेता भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न वार्डों में नेताजी घूम रहे हैं। इसमें विधायक, पूर्व विधायक, सांसद व पूर्व सांसद शामिल हैं। सभी नेता ज्यादा से ज्यादा घरों में अपनी दस्तक देना चाहते हैं, जिससे मतदाताओं को अपने पाले में किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के पूर्व सांसद सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को उत्तम नगर के पूर्व विधायक पवन शर्मा ने मोहन गार्डन इलाके में रोड शो किया और भाजपा को वोट देने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली MCD के चुनावी दंगल में कूदेंगे अखिलेश, पिता-चाचा ने बनाई दूरी

    पवन शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के झूठे वादे से जनता अब ऊब चुकी है। 'आप' सरकार के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है। लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की हैकि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें। मोहन गार्डन साउथ से भाजपा के प्रत्याशी श्याम मिश्रा व मोहन गार्डन नॉर्थ से बबीता अग्रवाल हैं।

    इसी तरह कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने भी सैनिक एंक्लेव, विकास नगर व डाबड़ी वार्ड में रोड शो कर पार्टी के लिए वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त है। 10 वर्ष में निगम में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। ऐसे में जनता का विश्वास भाजपा से उठ चुका है। महाबल मिश्रा ने कहा कि पिछले दो वर्ष में राजधानी में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। ऐसे में लोग आम आदमी पार्टी से भी खफा हैं। जनता का रूझान कांग्रेस की ओर हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव: भाजपा की झुग्गी वाली करोड़पति प्रत्याशी पर गरमाई राजनीति

    आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने भी विभिन्न वार्डों का दौरा कर लोगों से 'आप' प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

    MCD चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें