MCD चुनाव: मनोज तिवारी बोले- दिल्ली में पूर्वांचल समाज को भाजपा ने दिया सम्मान
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा ने जो सम्मान मुझे दिया है, वह पूरे पूर्वांचल समाज का सम्मान है। पूर्वांचल वासियों के दिल्ली में योगदान का सम्मान है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में विजय विकास यात्रा के जरिए महरौली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने दिल्ली महानगर के चरित्र का सम्मान करते हुए पूर्वांचल के मूल निवासी को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने पूर्वांचल वासियों को वोट बैंक तो बनाया पर कभी भी वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे।
तिवारी ने कहा कि भाजपा ने जो सम्मान मुझे दिया है, वह पूरे पूर्वांचल समाज का सम्मान है। पूर्वांचल वासियों के दिल्ली में योगदान का सम्मान है और मेरा विश्वास है कि पूर्वांचलवासी निगम चुनाव में भाजपा को विजयी बना कर पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करेंगे।
यह भी पढ़ें: MCD Polls: भाजपा के रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटा RSS, स्वयंसेवक ऐसे करेंगे काम
तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में पूर्वांचलवासियों को कांग्रेस से विशेष सावधान रहना है, क्योंकि इस पार्टी ने बिहार में अपने गठबंधन का लाभ उठाकर दिल्ली में पूर्वांचल वोटों के बंटवारे के मकसद से नीतीश कुमार पर दबाव डालकर उनकी पार्टी को सिर्फ वोट विभाजन के लिए उतारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नीति को उनके पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने भी साफ किया है कि कांग्रेस केवल पूर्वांचल के लोगों का वोट चाहती है, उन्हें सम्मान नहीं देना चाहती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।