Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra: 'कांग्रेस ने ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो गांवों में गरीबी कम होती', गडकरी का बड़ा आरोप

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 10 Nov 2024 05:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्धा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यदि कांग्रेस ने ग्रामीण ...और पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

     पीटीआई, वर्धा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यदि कांग्रेस ने ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी होती तो किसान आत्महत्या न कर रहे होते। गांवों में गरीबी कम होती। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्धा जिले के अरवी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भाजपा न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी है और न ही उनकी, बल्कि यह उन कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान संविधान में संशोधन किया था, लेकिन अब वह कह रही है कि भाजपा इसमें बदलाव करेगी। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान की भी सराहना की।

    गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने दिनों को याद किया जब वह राज्य के विदर्भ क्षेत्र के पड़ोसी वर्धा जिले में दो अन्य लोगों के साथ एक ही स्कूटर पर यात्रा करते थे।

    गडकरी ने आरोप लगाया कि देश के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने कभी भी देश के ग्रामीण इलाकों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। गांवों में न सड़कें थीं, न पीने का पानी था। कहा कि जो लोग सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सक्षम बनने के लिए आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन जातियों की ढाल को आगे रखकर नहीं।

    हमने चुनावों के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया : राहुल गांधी

    महाराष्ट्र में चुनावी गारंटी पर विवाद के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हमने चुनावों के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया है, चाहे वह कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश। उन्होंने दोहराया कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए अपनी पांच गारंटी के साथ महाराष्ट्र में भी बदलाव लाएगा। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वे अपने वादे पूरे नहीं करने के लिए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

    एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि जुलाई 2022 में पीएम मोदी ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को मुफ्त रेवड़ी कहकर देश को गुमराह किया। कांग्रेस पर वादे पूरे न करने के झूठे आरोप लगाना गलत है। हमारी चुनौती है कि कर्नाटक आएं, घूमें और इसे देखें। हमने कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं को पूरा किया है। अब महाराष्ट्र में भी हम पांच गारंटी के साथ बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं।