Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: जब रोने लगी महिला तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया गले, उनकी आंखें भी हुई नम

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 03:06 PM (IST)

    MP Election 2023 सोमवार को चुनावी सभा के दौरान वह नजारा भी देखने को मिला जो बहुत कम ही राजनीतिक गलियारों में देखने को मिलता है। मध्य प्रदेश में के चुनावी दौरान में सिंधिया की आंखें तब नम हो गई जब एक महिला उनके सामने भावुक हो उठीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ने उस महिला को गले लगाकर चुप कराया और इस दौरान उनकी भी आखें नम देखी गई।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावुक महिला को लगाया गले (फोटो- नई दुनिया)

    ऑनलाइन, ग्वालियर। MP Election 2023: मध्य प्रदेश के भितरवार के आंतरी गांव में सोमवार सुबह चुनावी सभा के दौरान वह नजारा भी देखने को मिला जब एक भावुक महिला को चुप कराने के लिए न केवल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उसे गले लगाकर चुप कराना पड़ा। इस दौरान उनकी आंखें भी नम देखी गई। अपने किसी चुनावी दौरे के दौरान पहली बार सिंधिया को इतना भावुक होते हुए किसी ने देखा है। इस वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिरादित्य सिंधिया भितरवार विधानसभा क्षेत्र के आंतरी गांव में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे। गांव की एक महिला कन्हैया बाई उन्हें सुनने के लिए आई। इसी दौरान वे काफी भावुक हो गई और रोने लगी। सिंधिया ने पहले उन्हें साधारणत: चुप कराने का प्रयास किया। लेकिन उनका रोना बढ़ता गया। सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया और काफी समझाया। जब उनका रोना और बढ़ा तो वे कन्हैया बाई को चुप कराने के लिए जमीन पर बैठ गए।

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Elections : पहले चरण का मतदान कल, मैदान में हैं पूर्वी सीएम समेत कई दिग्गज; इन हॉट सीट पर रहेगी नजर

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: 'हमने एक सीट दी तो सरकार बनी...', सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिलाई याद