Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election Result: 'जनता ने PM मोदी और BJP को दिया वोट', CM शिवराज बोले- मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 11:10 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश की समस्त 230 विधानसभाओं के साथ 29 की 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डालना है। कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह ईवीएम ने नहीं आपके अहंकार ने आपको हराया है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मध्य प्रदेश की समस्त 230 विधानसभाओं के साथ 29 की 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डालना है। जनता ने नरेंद्र मोदी जी को वोट किया है, बीजेपी को वोट किया है, हमारी योजनाओं को वोट किया है इसलिए चारों तरफ बीजेपी जीती है। समीक्षक और विश्लेषक ये बात भी सुन लें कीं प्रदेशवासियों ने जातियों से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान

    कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ईवीएम ने नहीं आपके अहंकार ने आपको हराया है, लेकिन आजकल बहाने बनाये जा रहे हैं, ईवीएम में हार गए, अरे ईवीएम में हार जाते तो बंटी बना को 400 वोट से पीछे क्यों रहने देते दादा हम पहले ही जिता देते। उन्होंने कहा,

    कांग्रेस में तो विभागों के लिए लड़ाई चल रही थी। जिस दिन कांग्रेस कर्नाटक में जीती, उस दिन मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पक्की हो गई थी, क्योंकि ये अहंकार से भर गए, अब तो बन गई सरकार, लोगों ने तो कपड़े सिला लिए, मंत्रिमंडल बन गया, विभागों के लिए लड़ाई चल रही थी, कौन सा विभाग किसको देंगे लेकिन उन्होंने नहीं देखा कि जनता का प्यार, मेरी लाड़ली बहनों का आशीर्वाद कहां बरस रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में चमत्कार हो गया। यह बातें मुख्यमंत्री ने यह बातें गुना जिले के राघौगढ़ में कहीं। वे यहां पर रोड शो एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो दिग्गी राजा कहते थे तारीख नहीं बताएंगे और अब तारीख तय है। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

    यह भी पढ़ें: ये क्या 69 में से सिर्फ सात सीटें ही जिता पाए दिग्विजय सिंह, इस वजह से बिगड़ा पूरा समीकरण

    'मेरी बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े समीक्षक कह रहे थे कि कांग्रेस आगे है। कोई कह रहा था, कांटे का मुकाबला है, लेकिन मैंने चुनाव के पहले ही कह दिया था कोई कांटे का मुकाबला नहीं है, एक तरफा चुनाव है। सारे कांटे मेरी बहनों ने निकाल दिए।

    लाडली बहन ने CM शिवराज की उतारी आरती

    राघोगढ़ में रोड शो के दौरान एक भावविभोर करने वाला दृश्य भी सामने आया। मुख्यमंत्री एक सड़क से गुजर रहे थे, इसी दौरान घर में उपर से एक लाडली बहन ने उनकी आरती उतारी। यह देखकर मुख्यमंत्री ने वहीं से बहन को आशीर्वाद दिया।

    'राघौगढ़ में विकास ही नहीं हुआ था'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं 2003 में लड़ा तो मैंने कहा, ये तो मुख्यमंत्री का क्षेत्र है शिवराज, यहां तो विकास बहुत हुआ होगा, लेकिन मैं जैसे ही चला आया था लटेरी की तरफ से और राघौगढ़ की सीमा में प्रवेश किया तो पता ही नहीं चला गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में गड्ढा है। मुख्यमंत्री के क्षेत्र की सड़क गायब, मैं किसी कार्यकर्ता के घर रुकता था। बिजली भी गायब ही रहती थी, कभी पता ही नहीं चलता था। मैं सच कहता हूं, जिसने वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया और मध्य प्रदेश में भी राज किया वो अपराधी है, मध्य प्रदेश को राघौगढ़ को गड्ढों का प्रदेश बनाने का अपराधी है। राघौगढ़ का नाला तक तो तुम ठीक नहीं करवा पाए। अभी मैं देख कर आ रहा। अच्छा वह समझदार भी हैं वह कह रहे है कि अब अपन को ठीक करना है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं यह वचन देने आया हूं सरकार बीजेपी की बन रही है और इसलिए मेरे बहनों और भाइयों बंटीबना के नेतृत्व में राघवगढ़ में भी विकास के काम में कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी।

    जनता ने दिया अद्भुत आशीर्वाद

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने मुझे अद्भुत प्यार दिया, 48.5 फीसद से ज्यादा मुझे वोट दिए। प्रेस और सोशल मीडिया के बड़े-बड़े समीक्षक कह रहे थे कि कांग्रेस आगे है। कोई कोई कह रहा था, कांटे का मुकाबला है, लेकिन मैं चुनाव के पहले ही कह दिया था कोई कांटे का मुकाबला नहीं है, एक तरफा चुनाव है। सारे कांटे मेरी बहनों ने निकाल दिए।

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए तय किए पर्यवेक्षक, नवनिर्वाचित विधायकों में ही से चुने जाएंगे मुख्यमंत्री

    मामा और भैया से बड़ा कोई पद नहीं

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा ​कि मेरे भांजे-भांजियों मुझे लगता है हर एक को कैसे मैं सीने से लगाऊं, माथा चूमूं, उनको प्यार करूं और उनकी जिंदगी कैसे बेहतर बना पाऊं। 24 घंटे केवल एक ही सोच दिमाग में रहती है, ये अपना परिवार है और मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा पद है, इससे बड़ा पद कोई नहीं है।