Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: 'मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला CM नहीं हूं, सेवा करने वाला हूं' शहडोल में बोले शिवराज

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 06:21 PM (IST)

    MP Election 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला सीएम नहीं हूं सेवा करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि हम पैसे दे रहे तो कांग्रेसियों को दिक्कत है। वे खुद तो पैसे देते नहीं थे। यहां तक कि कांग्रे​सी नेताओं ने लाड़ली बहना योजना पर भी सवाल उठाए।

    Hero Image
    हम पैसे दे रहे तो कांग्रेसियों को दिक्कत, खुद तो पैसे देते नहीं थे : शिवराज सिंह चौहान

    जेएनएन, भोपाल। MP Election 2023: मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊं, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊं, इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडो​ल जिले में कहीं। मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा और जैतपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं कांग्रेसी : मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं। कहते हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे। भैया हम पैसा डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है। तुमने तो कभी डाले नहीं। मैंने लाड़ली बहन योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं। लेकिन आज प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनें बन चुकी हैं, जिनका नाम छूट गया है, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने MP को किया था तबाह और बर्बाद', दतिया में शिवराज बोले- रिकार्डतोड़ जीतेगी भाजपा, इस बार कमल वाली होगी दिवाली

    कंकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

    सभा से पहले मुख्यमंत्री ने नवरात्र के पर्व पर मां कंकाली देवी और सिंहवासिनी की पूजा अर्चना भी की। आपको बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका और कमलनाथ पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- हम आदिवासियों को समान और सम्मान भी देंगे

    लाड़ली बहनों को मिलेंगे तीन हजार रुपये महीने : मुख्यमंत्री

    लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1250 कर दिए हैं। अभी पैसे का इंतजाम कर रहा हूं और जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ। 1250 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 करूंगा।

    अनाथ खुशबू का संपूर्ण खर्चा उठाएंगे मामा शिवराज

    मुख्यमंत्री ने भरी सभा में एक मासूम बच्ची को बुलाया। उस बच्ची का नाम खुशबू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने परिवार की यह बेटी है। इसके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है। यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है। माता-पिता नहीं तो खुशबू का मामा तो है। मेरी बेटी खुशबू चिंता मत करना।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता है, लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की सम्पूर्ण व्यवस्था मामा करेगा, ताकि इसकी जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे।