Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस ने MP को किया था तबाह और बर्बाद', दतिया में शिवराज बोले- रिकार्डतोड़ जीतेगी भाजपा, इस बार कमल वाली होगी दिवाली

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 08:47 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुआंधार प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। सीएम ने कहा कि दतिया कभी कस्बा कहलाता था आज वो शानदार नगर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है।

    Hero Image
    दतिया में कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान (फोटो: @drnarottammisra)

    ऑनलाइन डेस्क, दतिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का धुआंधार प्रचार जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री चौहान दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में एक जनसभा और लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री शिवराज?

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। सीएम ने कहा कि दतिया कभी कस्बा कहलाता था, आज वो शानदार नगर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है। इसके विकास के लिए अपने भाई और मित्र नरोत्तम मिश्रा को को बधाई देता हूं।

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो केवल पैसे के अभाव का रोना ही रोते रहते थे, लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। मैं कहता हूं कि विकास के लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका और कमलनाथ पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- हम आदिवासियों को समान और सम्मान भी देंगे

    'PM के नेतृत्व में हो रहा विकास'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्‍य प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। जनसभा में उपस्थित समुदाय से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण एवं जनता के विकास के लिए हमें चुनाव जिताना है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में हमने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है, इसलिए इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि इस बार की दिवाली भी कमल वाली होगी।

    'बहनों की कल्याण के लिए सब कुछ करूंगा'

    लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने पैसे का इंतजाम कर दिया है, अगली 10 तारीख को फिर बहनों के खाते में पैसे आएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को इससे जलन हो रही है, वह मेरे श्राद्ध की बात कह रहे हैं, लेकिन मैं इतनी आसानी से मरने वाला नहीं हूं, करोड़ों बहनों की दुआएं मेरे साथ हैं।

    मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की कहानी सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में बेटियां बोझ समझी जाने लगी थीं, तो हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब मध्य प्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यह भी तय भी किया है किया कि अगले साल से अगर बहनें चाहेंगी कि यहां शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए, तो वहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 'गांधी परिवार ने देश को ठगा', शिवराज सिंह चौहान बोले- कमलनाथ ने प्रियंका से मंडला में करवाईं झूठी घोषणाएं

    सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया की विश्वप्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में पूजा अर्चना करके मध्य प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से मां की आराधना के साथ हम स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश की यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। आज दतिया के प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां पीताम्बरा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, दुःख दूर करती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं। मैया की कृपा पूरे देश व प्रदेश पर बनी रहे, सब सुखी एवं स्‍वस्‍थ रहें, यही कामना करता हूं।

    नरोत्तम मिश्रा बनाए गए हैं प्रत्याशी

    आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में दतिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ नरोत्तम मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। उनके प्रचार के लिए ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करने दतिया पहुंचे थे।