Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: 'भाजपा के लोग सोच रहे हैं कि खरीद लेंगे, अब ऐसा नहीं कर पाएंगे', कमलनाथ ने BJP पर कसा जोरदार तंज

    By Vaibhav ShridharEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 04:53 AM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग सोच रहे हैं कि लोगों (विधायकों) को खरीद लेंगे पर अब वे ऐसा कर ही नहीं पाएंगे क्योंकि इस बार हम सब कांग्रेसी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की प्रारंभ होगी।

    Hero Image
    कमलनाथ ने BJP पर कसा जोरदार तंज

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रविवार को कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वे अपने पक्ष में हैं। भाजपा के लोग सोच रहे हैं कि लोगों (विधायकों) को खरीद लेंगे, पर अब वे ऐसा कर ही नहीं पाएंगे, क्योंकि इस बार हम सब कांग्रेसी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात कमल नाथ ने पार्टी के उम्मीदवार और उनके मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पहले चरण में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल और दूसरे चरण में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के उम्मीदवार और उनके मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया गया।

    140 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि पार्टी 140 से अधिक सीटें जीतेगी। किसी भी उम्मीदवार को कहीं ले जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा है, ताकि सबको प्रक्रिया की जानकारी रहे। उधर, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि यह चुनाव जनता ने लड़ा है और जनता ही जीतेगी।

    उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए सभी उम्मीदवार और उनके अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कुछ अन्य उम्मीदवार भोपाल के बाहर होने के कारण नहीं आए। हालांकि, उनके अभिकर्ता पहुंचे थे।

    मतगणना पर हर पल नजर रखने पर जोर

    प्रशिक्षण के दौरान जेपी धनोपिया, महेंद्र जोशी और शशांक शेखर ने बताया कि मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सील करने के बाद जो दस्तावेज दिए गए थे, उनके नंबरों का मिलान मतगणना के समय खोली जाने वाली वोटिंग मशीन से करें। प्रारूप 17 सी में कुल मतदाता, डाले गए मत और सील के नंबर की जानकारी प्रदेश कांग्रेस द्वारा मांगी गई।

    डाक मत पत्रों की गिनती होगी

    कहा गया कि पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसमें बेहद सावधानी और बारीकी से नजर रखें। एक-एक मत पत्र को देखें और संतुष्ट होने के बाद ही मतगणना को आगे बढ़ने दें। आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी। प्रत्येक चक्र की गणना के बाद उसकी सत्यापित प्रतिलिपि अवश्य लें। जब तक मतगणना पूरी न हो जाए, मतगणना स्थल को न छोड़ें, चाहे परिणाम जो भी हो। प्रमाण पत्र लेने के बाद उसमें दर्ज सभी जानकारी की अच्छे से जांच कर लें। जो भी आपत्ति करनी है, वो लिखित में करें और उसकी पावती अवश्य लें।

    यह भी पढ़ें- प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, समर्थक लगा रहे जीत-हार का गणित; सीहोर पर सबकी नजर

    कंट्रोल रूम में बैठेंगे दोनों पूर्व मुख्यमंत्री

    मतगणना की बारीकी से निगरानी के लिए भोपाल में कांग्रेस का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतगणना प्रारंभ होने से लेकर प्रक्रिया पूरी होने तक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भोपाल से सभी जिलों की मतगणना पर नजर रखेंगे।

    comedy show banner