Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में दूसरा कोई दल जीतेगा तो पाकिस्तान में मनेगी खुशियां', राज्य में मतदान के बीच बोले नरोत्तम मिश्रा

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 04:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब आप ईवीएम (EVM) पर कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं तो भारत में जश्न मनाया जाता है। वहीं राज्य में भाजपा के अलावा अन्य कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से देश में शांति सुरक्षा और संपन्नता आती है।

    Hero Image
    भाजपा की जगह किसी और को वोट दिया तो पाकिस्तान में मनेगा जश्न: नरोत्तम मिश्रा

    एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब आप ईवीएम (EVM) पर कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं, तो भारत में जश्न मनाया जाता है। वहीं, राज्य में भाजपा के अलावा अन्य कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से देश में शांति, सुरक्षा और संपन्नता आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल का बटन दबाने से खुशियां भारत में मनती है। दूसरा कोई दल चुनाव जीतेगा तो खुशियां पाकिस्तान में मनेगा। इस लिए आवश्यक है राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए कमल का बटन दबाएं। मध्य प्रदेश में कमल का बटन अगर कोई दबाएगा तो सीमा पर सेना की बाजुएं मजबूत होगी। पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं। कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होती है।- नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री

    यह भी पढ़ेंः MP Polls: नरोत्तम मिश्रा के 'PAK' वाले बयान पर दिग्विजय ने जताई आपत्ति, बोले- गृह मंत्री के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

    कमल का बटन दबाना देश हित में सेवा का अवसरः नरोत्तम मिश्रा

    उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाना देश हित में सेवा का अवसर है। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में कमल का बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि सभी कमल का बटन दबाएं और राष्ट्र हित में अपना सहयोग दें। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमल का बटन दबता है तो गरीबों को लिए आवास, शौचालय, आता है। उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पीएम मोदी के द्वारा किसानों के लिए फ्री में खाद्य मिलता है।

    राज्य में जारी है मतदान का दौर

    मालूम हो कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य में जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 60.52 फीसद मतदान हो चुका है। इस दौरान कई दिग्गजों ने अपने-अपने मतदान का प्रयोगा किया। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मतदान किया।

     यह भी पढे़ंः MP Election 2023: कहीं फायरिंग तो कहीं चलीं तलवारें, मध्य प्रदेश चुनाव के बीच जमकर हुई हिंसा; कई लोग घायल