Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: कांग्रेस के 53 और भाजपा के 28 प्रतिशत उम्मीदवार दागी, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जारी की रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 09:18 PM (IST)

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में खड़े कांग्रेस के 53 और भाजपा के 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। वहीं महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस कुछ आगे रही। उसने 13 प्रतिशत यानी 30 और भाजपा ने 12 यानी 27 महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 49 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष आयु के बीच के हैं।

    Hero Image
    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने जारी की अपनी रिपोर्ट।

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो हजार, 534 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता, आयु और आपराधिक प्रकरणों की स्थिति का अध्ययन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने करके रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, कांग्रेस के 53 और भाजपा के 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है उम्मीदवारों की औसत संपत्ति?

    वहीं, महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस कुछ आगे रही। उसने 13 प्रतिशत यानी 30 और भाजपा ने 12 यानी 27 महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 49 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष आयु के बीच के हैं। एडीआर मध्य प्रदेश की संयोजक रोली शिवहरे ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले चुनाव में यह 1.73 करोड़ रुपये था। दलवार देखा जाए तो कांग्रेस के 230 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.69 करोड़ रुपये हैं तो भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 10.46 करोड़ रुपये है।

    29 प्रतिशत उम्मीदवार हैं करोड़पति

    आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को औसत संपत्ति 2.76 और बसपा के 181 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये है। दो हजार, 534 उम्मीदवारों में से 727 यानी 29 प्रतिशत करोड़पति हैं। इस आधार पर भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 200 और कांग्रेस के 196 है।

    भाजपा के चेतन्य काश्यप पहले स्थान पर

    प्रदेश में सबसे अमीर 10 उम्मीदवारों में पहले स्थान पर भाजपा के चेतन्य काश्यप हैं। उन्होंने 296 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर भी भाजपा के ही संजय पाठक हैं, जिनकी संपत्ति 242 करोड़ है। इसके बाद सात उम्मीदवार कांग्रेस के हैं। इनमें संजय शुक्ला ने 217 करोड़ रुपये, संजय शर्मा 212, निलय डागा 177, विशाल पटेल 141, केपी सिंह 140, कमल नाथ 134 और प्रभा बालमुकुंद गौतम ने 102 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने 149 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 28 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर और छह ने शैक्षणिक योग्यता की कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ेंः MP Polls 2023: 'पप्पू की मम्मी की बढ़ी इज्जत', दतिया में लाडली बहना का जिक्र करते हुए आखिर यह क्यों बोले CM शिवराज?

    38 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष

    भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ने इस बार युवाओं को अधिक मौका दिया है। कुल उम्मीदवारों में से 38 प्रतिशत यानी 952 की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है। दो उम्मीदवार ही ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक बताई है। भाजपा ने 80 वर्ष के नागेंद्र सिंह गुढ़ और नागेंद्र सिंह नागौद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने 77 वर्ष के नरेंद्र नाहटा को मैदान में उतारा है।

    यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: आजादी के समय राष्ट्र निर्माण का जो जज्बा था, वो कांग्रेस ने परिवार भक्ति में कुचला, नीमच में बोले पीएम मोदी