Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: CM शिवराज सिंह चौहान का बेगमगंज दौरा आज, जनता को विकास कार्यों की देंगे सौगात

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    MP Election मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नागरागमन पर भव्य अगवानी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सेमरी जलाशय आधारित नल जल योजना का शुभारंभ एवं करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।

    Hero Image
    आज मुख्यमंत्री सेमरी नलजल योजना सहित विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण (फाइल फोटो)

    जेएनएन बेगमगंजः राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज पूरी तरह सक्रिय हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज नगर आगमन होगा। सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय केखेल मैदान पर एक विशाल आम सभा को संबोधन के साथ बेगमगंज-गैरतगंज तहसील के विभिन्न गांवों में घर-घर जल पहुंचाने की योजनांतर्गत सेमरी जलाशय आधारित समूह नलजल योजना सहित करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक बने मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे एवं एसपी विकास कुमार शाहवाल ,सभी विभागीय जिला अधिकारियों तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण किए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

    नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप लोधी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का नागरागमन पर भव्य अगवानी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सेमरी जलाशय आधारित नल जल योजना का शुभारंभ एवं करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी के नारे और कोट्स बदल देंगे आपकी सोच

    खेलों का बजट एक हजार करोड़ तक बढ़ाया जाएगा: मुख्यमंत्री

    जेएनएन, भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स का रविवार को औपचारिक शुभारंभ किया। राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में पहले ट्राफी का अनावरण किया गया और फिर शुभारंभ की घोषणा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। हम खेलों का बजट एक हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाएंगे।