Move to Jagran APP

कौन हैं रानी अग्रवाल जिनके लिए केजरीवाल ने ED के समन को किया दरकिनार, सिंगरौली में चुनावी प्रचार को देंगे धार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंगरौली का दौरा करेंगे। मालूम हो कि ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था। हालांकि वह इसको दरकिनार कर सिंगरौली में चुनावी प्रचार को धार देंगे।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaPublished: Thu, 02 Nov 2023 11:46 AM (IST)Updated: Thu, 02 Nov 2023 11:46 AM (IST)
सिंगरौली में रानी अग्रवाल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंगरौली का दौरा करेंगे। सीएम केजरीवाल यहां पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल और मध्य प्रदेश की आप अध्यक्ष के लिए एक रोड शो भी करेंगे। मालूम हो कि ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था। हालांकि, वह इसको दरकिनार कर सिंगरौली में चुनावी प्रचार को धार देंगे।

सिंगरौली से कौन है आप उम्मीदवार?

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली विधानसभा सीट से रानी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। रानी सिंगरौली की मौजूदा मेयर भी हैं और हाल ही में हुए निकाय चुनावों में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर मेयर पद का चुनाव जीता था। वहीं, सिंगरौली विधानसभा सीट से आप की उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने सीएम केजरीवाल को इसके लिए धन्यवाद दिया था।

आप की टिकट पर मेयर बनी थीं रानी अग्रवाल 

जुलाई 2022 में सिंगरौली नगर निगम का चुनाव हुआ। इस चुनाव में आप ने रानी अग्रवाल को आपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, भाजपा ने मेयर के लिए चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को मैदान में उतारा था। वहीं, इस चुनाव में रानी अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को 9352 मतों से हराकर महापौर बनी थीं। चुनाव जीतने के साथ ही वह मध्य प्रदेश में आप की पहली मेयर भी बनीं। चुनाव में रानी को 34,585, चंद्रप्रताप को 25,233 और कांग्रेस के अरविंद सिंह चंदेल को 25,031 वोट मिले थे।

सीएम केजरीवाल को ईडी ने किया था समन

मालूम हो कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। इसी मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal ED Enquiry: समन पर केजरीवाल ने ED को भेजा जवाब, मध्यप्रदेश में चुनावी रोड शो में होंगे शामिल

 शराब घोटाले में कई नेताओं की हुई है गिरफ्तारी

शराब घोटाले के मामले में अभी आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू कर दिए थे।

यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: AAP अध्यक्ष और सिंगरौली मेयर रानी अग्रवाल सिंगरौली से लड़ेंगी चुनाव 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.