Arvind Kejriwal ED Enquiry Live Updates: केजरीवाल को नया समन जारी कर सकती है ED, मध्यप्रदेश में चुनावी रोड शो में शामिल होने के लिए घर से निकले दिल्ली CM
Delhi Excise Policy Scam Case: दिल्ली अबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई के बाद ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने सीएम को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ED Questioning Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज गुरुवार को बुलाया है। इसे लेकर उन्हें 30 अक्टूबर को समन भेजा गया था। आबकारी घोटाले के आरोप में आप के दो बड़े नेता जेल में हैं। इसी मामले में 16 अप्रैल को सीबीआई ने केजरीवाल को अपने मुख्यालय में बुलाकर 56 प्रश्न पूछे थे।
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के समक्ष आज पेश नहीं हुए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एजेंसी दिल्ली सीएम को पूछताछ को बुलाने के लिए अब नया समन जारी कर सकती है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले। वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्टी के चुनाव अभियान के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोड शो करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आज गुरुवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रोड शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में अपने घर से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। पुलिस उनकी हर मूवमेंट पर नजर रख रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेशी से पहले ईडी को जवाब दिया है। उन्होंने समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, "नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।"
जांच एजेंसी के समन पर न जाने से केस को मजबूती मिलेगी। इससे एक तरह का इंटेंशन प्रूव होता है जिसका लाभ जांच एजेंसी को मिलता है।
सीएम केजरीवाल के ईडी दफ्तर में पेश होने को लेकर पार्टी और सरकार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, मगर जिस तरह का संदेश सरकार की ओर से आया है, उससे साफ है कि केजरीवाल ईडी के सामने अभी फिलहाल नहीं जायेंगे। ये अटकलें कल बुधवार से लगाई जा रही थीं कि आज केजरीवाल ईडी के सामने नहीं जा सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल की ईडी के दफ्तर में पेशी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुबह 6 बजे ही ईडी दफ्तर के चारों तरह पुलिस की बैरिकेडिंग कर वहां भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल अयोध्या में हैं, इसलिए ऐसी संभावना है कि वह ईडी के सामने पेश नहीं भी हो सकते हैं।
दिल्ली आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। उन्हें सुबह 11 बजे खान मार्केट स्थित ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।