'नहीं मिलेगा ऐसा भैया, मैं चला जाऊंगा तो आऊंगा याद...' जब भरी सभा में भावुक हो गए सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतक दलों के बीच सियासी जुबानबाजी देखने को मिल रही है। हालांकि इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा इमोशनल कार्ड भी खेले जा रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एक रैली के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भावुक होते हुए कहा कि मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा।

डिजिटल डेस्क, सीहोर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतक दलों के बीच सियासी जुबानबाजी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा इमोशनल कार्ड भी खेले जा रहे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एक रैली के दौरान भावुक हो गए।
मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा- शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि मैं चला जाऊंगा, तब याद आऊंगा। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जनपद सीहोर के लाड़कुई गांव पहुंचे थे। इस दौरान सीएम भावुक हो गए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बहनों, ऐसा भैया नहीं मिलेगा। मैं चला जाऊंगा तो तुम्हें तब याद आऊंगा।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: CM शिवराज सिंह चौहान का बेगमगंज दौरा आज, जनता को विकास कार्यों की देंगे सौगात
मैंने सरकार नहीं चलाई बल्कि एक परिवार को चलाया है- शिवराज
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मेरी बहनों मैंने सरकार नहीं चलाई है बल्कि मैंने एक परिवार को चलाया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है और आम जनता की तकलीफों को दूर कर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा मकसद है। उन्होंने आगे कहा कि हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारी सरकार का लक्ष्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।