Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश चुनाव में अनोखा मामला, चुनावी मैदान में हैं पिता और लोगों को आ रहे बेटी को विजयी बनाने के कॉल; जानें पूरा माजरा

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 12:37 PM (IST)

    MP Assembly Election 2023 बालाघाट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभव अंजारे चुनावी मैदान में हैं जबकि वोट डालने के लिए जो फोन कॉल आ रहे हैं उनमें भाजपा प्रत्याशी का नाम कुछ और बताया जा रहा है। जब भाजपा के आला-अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

    Hero Image
    भाजपा प्रत्‍याशी गौरीशंकर बिसेन बेटी मौसम बिसेन के साथ।

     जागरण नेटवर्क, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इन दिनों खासा असमंजस की स्थिति में हैं। दरअसल,  बालाघाट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभव अंजारे चुनावी मैदान में हैं, जबकि वोट डालने के लिए जो फोन कॉल आ रहे हैं, उनमें भाजपा प्रत्याशी का नाम कुछ और बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए जो कॉल आ रहे हैं, उनमें उम्मीदवार का नाम मौसम बिसेन बताया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि बटन नंबर एक दबाकर मौसम बिसेन को विजयी बनाएं। सर्वे कंपनियों के इस फोन कॉल्स से मतदाता कंफ्यूज हो रहे हैं। जब भाजपा के आला-अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

    क्‍या है मामला?

    गौरीशंकर बिसेन ने खुद को बीमार बताकर अपनी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिलाने की कोशिश की थी। भाजपा नेतृत्व ने बालाघाट विधानसभा सीट से मौसम बिसेन को उतारने का ऐलान किया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता अनुभा मंजारे को चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद भाजपा ने अपना फैसला बदल लिया।

    फिर से मंत्री गौरीशंकर बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से ही टिकट दिया। हालांकि, मौसम बिसेन भी फॉर्म भरा, लेकिन वो निरस्‍त कर दिया गया था।

    बालाघाट विधानसभा सीट अनुभा मुंजारे तीसरे प्रत्याशी के रूप में गौरीशंकर बिसेन कड़ी टक्‍कर देती रही हैं। इस बार कांग्रेस बड़ा दांव खेलते हुए अनुभा को पार्टी में शामिल कर लिया।

    ऐसे में गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम बिसेन का टिकट कटवा कर खुद ही चुनावी मैदान में उतर गए, जबकि बेटी को टिकट दिलाने क लिए उन्होंने खासा जतन किए थे।

    यह भी पढ़ें - 'रिश्‍ते में हम बाप लगते हैं...' भाजपा प्रत्‍याशी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने दिया यह जवाब

    यह भी पढ़ें- Mizoram assembly election 2023: मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता करेंगे 174 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला, सीएम समेत इन दिग्‍गज नेताओं की साख दांव पर

    यह भी पढ़ें - Chhattisgarh Elections: पहले चरण में 20 सीटों पर होगा मतदान, पूर्व सीएम और मंत्री समेत कई दिग्‍गज मैदान में; इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर