'रिश्ते में हम बाप लगते हैं...' भाजपा प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम बघेल ने दिया यह जवाब
Chhattisgarh assembly election 2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने बातचीत के दौरान पूछा चाचा-भतीजा में कौन भारी? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हंसते हुए जवाब दिया कि रिश्ते में हम बाप लगते हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है। ओबीसी बहुल इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है।
ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार और भतीजे विजय बघेल को लेकर बयान देते हुए कहा कि रिश्ते में हम उनके बाप लगते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने बातचीत के दौरान पूछा, चाचा-भतीजा में कौन भारी? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हंसते हुए जवाब दिया कि रिश्ते में हम बाप लगते हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है। ओबीसी बहुल इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं। यानी कि पाटन विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं। मुकाबला खासा दिलचस्प रहेगा। बता दें कि विजय बघेल वर्तमान में भाजपा से सांसद हैं।
कौन हैं विजय बघेल?
विजय बघेल वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। विजय ने साल 2000 में राजनीति में कदम रखा था। उसी साल उन्होंने भिलाई नगर परिषद का निर्दलीय चुनाव जीता। उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 2003 में पाटन सीट से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विजय को पाटन सीट से ही मैदान में उतारा। वहीं दूसरी और कांग्रेस ने उनके चाचा भूपेश बघेल को टिकट दिया। उस चुनाव में विजय बघेल चाचा को हराकर विधानसभा पहुंचे थे।
2013 में भी पाटन से चुनाव लड़े, लेकिन चाचा से हार गए। 2018 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। 2019 में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र विजय को चुनाव लड़ाया। विजय ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर संसद पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।