Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल और प्रियंका गांधी के सपने में आता हूं मैं' CM शिवराज ने कांग्रेस को बताया झूठा और बेईमान

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 01:50 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में चुनावी रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा याद रखना ये बेईमान और झूठी कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है ।

    Hero Image
    CM शिवराज ने कांग्रेस को बताया झूठा और बेईमान (Image: ANI)

    एएनआइ, श्योपुर। Madhya Pradesh Election 2023: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है, जिसको देखते हुए भाजपा और कांग्रेस लगातार चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित कर रही है।

    इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में चुनावी रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा।

    'राहुल और प्रियंका के सपने में आता हूं'

    श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'याद रखना ये बेईमान और झूठी कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है और रोज मुझे ही गाली देते है। इनके सपने में भी मैं ही आता हूं। 'मामा ने यह कर दिया, मामा ने वो कर दिया'। इनके चक्कर में मत पड़ना क्योंकि ये योजनाएं बंद करने वाले है। अगर कांग्रेस आ गई तो मेरी बेटी, सहेलियां और बहनों के खाते में पैसा डालता था वो पैसा डालना बंद कर देंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस बहुत परेशान है'

    सीएम शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस बहुत परेशान है। वो (कांग्रेस) कहते है कि डेढ़ मुट्ठी का दुबला-पतला कहां से आ गया है? वो मुझे रोज गाली देते है। प्रियंका कहती है वो तो कंस मामा है। अरे तुमने देखा है प्रियंका कि मामा कैसा होता है? जिसके दिल में बेटा-बेटी के लिए दो-दो मां का प्यार होता है वो मामा होता है।

    शिवराज ने आगे कहा कि मेरे बच्चे चिंता मत करना कांग्रेस तो सोशल मीडिया पर मेरा श्राद्ध कर गई थी कि मामा तेरा तो श्राद्ध हो गया। इस पर शिवराज ने कहा कि अगर मर भी गया तो राख की ढेर से फिर निकल जाउंगा अपने भांजा-भाजियों की सेवा के लिए।'

    माता-पिता नहीं मामा भरेंगे फीस

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं। कांग्रेस ने हमारी योजना बंद कर दी थी। बच्चों को प्रेरणा मिलनी चाहिए पढ़ाई करना। बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। इस बार हमने तय किया है कि हर परिवार को एक नौकरी दी जाए। आपकी बेहतरी ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। IIT, IIM की फीस बहुत ज्यादा होती है, गरीब नहीं पढ़ा पाता। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस लाखों में होती है। मेरे बच्चों चिंता मत करना तुम्हारी फीस तुम्हारे मम्मी-पापा नहीं बल्कि तुम्हारे मामा भरेंगे।'

    कमल नाथ का भाजपा पर हमला 

    इस बीच पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने नर्मदापुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ' मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद, एक सौदा हुआ। सीएम होने के नाते मैं भी डील कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें इतने करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी से डील नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाये, मैं सौदा नहीं करूंगा।'

    बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने आगे कहा कि उनकी झूठ की स्पीड डबल हो गई है। घोषणाओं की स्पीड डबल हो गई है। माता-बहनों को 18 साल याद नहीं किया, लेकिन चुनाव आया तो बहनें याद आ गई।' जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

    यह भी पढ़े: MP Election 2023: MP में बीजेपी ने उतारी बुजुर्ग नेताओं की फौज, 70 पार कर चुके 14 नेताओं को टिकट; सबसे ज्यादा की उम्र 80 साल

    यह भी पढ़े: MP Assembly Elections 2023: 'BJP ने जो कहा करके दिखाया', कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पलटवार