Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Election 2023: पूर्व सीएम कमलनाथ से ज्यादा अमीर हैं पत्नी अलका नाथ, करोड़ों के गहनों की हैं मालकिन

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 12:12 AM (IST)

    Kamal Nath Wife मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन में कमलनाथ ने अपने से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग को दी। नामांकन पत्र के मुताबिक पूर्व सीएम से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी अलका नाथ के पास है। वह करोड़ों के गहनों की मालकिन हैं।

    Hero Image
    पत्नी अलका नाथ के पास तीन करोड़ 33 लाख के गहने (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन में कमलनाथ ने अपने से जुड़ी सभी जानकारी चुनाव आयोग को दी। नामांकन पत्र के मुताबिक, पूर्व सीएम से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी अलका नाथ के पास है। वह करोड़ों के गहने की मालकिन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन पत्र के मुताबिक, कमलनाथ की आय साल 2018 में एक करोड़ 17 लाख 4 हजार 808 रुपए थी, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में घटकर 78 लाख 73 हजार रुपये हो गई। पूर्व सीएम पत्नी अलका नाथ के पास एक करोड़ 15 लाख 95 हजार 172 रुपये की सम्पत्ति है। बताया गया है कि अलका नाथ की साल 2018 में वार्षिक आय 2 करोड़ 62 लाख 88 हजार 242 थी।

    पूर्व मुख्यमंत्री के पास तीन कारें

    पूर्व मुख्यमंत्री के पास एंबेसडर क्लासिक, सफारी स्टोर्म और एंबेसडर ग्रांड जैसी तीन कारें हैं। इसके अलावा उनके पास 16 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के 300 ग्राम सोने के आभूषण हैं। उनके पास 28.431 हेक्टेयर जमीन है, इस जमीन की बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपये है। कमलनाथ का नई दिल्ली के सुल्तानपुर में भी एक मकान भी है।

    अलग-अलग बैंकों में डेढ़ लाख की तीन एफडी

    वहीं, कमलनाथ ने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके नई दिल्ली स्थित एसबीआई बैंक के खाते में 16 लाख 51 हजार 511 रुपये और चाणक्यपुरी यस बैंक शाखा में 29 लाख 19 हजार 190 रुपये जमा हैं। इसके अलावा उनके पास एसबीआई की छिंदवाड़ा ब्रांच में 50 हजार रुपये जमा हैं। उनके पास अलग-अलग बैंकों में डेढ़ लाख की तीन एफडी हैं।

    पत्नी के पास तीन करोड़ 33 लाख के गहने

    कमलनाथ के पास एक 10 लाख का टैक्स फ्री बांड और 5 लाख 58 हजार का एक अन्य बांड है। पत्नी अलका नाथ के नई दिल्ली की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में 13 लाख 10 हजार रुपए जमा हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक के एक अकाउंट में 27 लाख 78 हजार 819 रुपये जमा हैं। अलका नाथ के पास 50 लाख 29 हजार का पीपीएफ अकाउंट भी है। उनके पास 1039 ग्राम सोना और 2248 कैरेट डायमंड हैं, जिसकी कीमत तीन करोड़ 33 लाख है। अलका नाथ पर एक प्राइवेट फर्म का दो करोड़ रुपये का लोन है।

    इंदौर-भोपाल में दर्ज हैं केस

    नामांकन पत्र के मुताबिक, कमलनाथ के ऊपर इंदौर और भोपाल में केस भी दर्ज हैं। इंदौर में उनके ऊपर दर्ज केस सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर है। इसके अलावा कमलनाथ के खिलाफ संयोगितागंज थाना इंदौर और भोपाल के श्यामला हिल्स में दो केस दर्ज हैं।

    देवी के दर पर टेका माथा फिर भरा नामांकन

    कमलनाथ नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले छिंदवाड़ा के छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने राम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने नामांकन रैली निकाली। नामांकन के दौरान उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुल नाथ, बहु प्रिया नाथ और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें: MP Polls 2023: 'अब मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा, विकास किया है तो आप ही आशीर्वाद देना'; बुधनी में बोले CM शिवराज