Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Polls 2023: 'अब मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा, विकास किया है तो आप ही आशीर्वाद देना'; बुधनी में बोले CM शिवराज

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 07:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैत और बुधनी विधानसभा सीट में रोड शो एवं जनसभा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी का नागरिक शिवराज सिंह है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है। मैं आज मिलने आया हूं वोट मांगने नहीं आऊंगा। अब चुनाव बाद ही आऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं था। इमरजेंसी में जेल चला गया।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जैत और बुधनी विधानसभा सीट में रोड शो एवं जनसभा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधनी का नागरिक शिवराज सिंह है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है। मैं आज मिलने आया हूं, वोट मांगने नहीं आऊंगा। अब चुनाव बाद ही आऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज को बढ़चढ़कर सहयोग निधि दी। बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए पैसे और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए। महिलाओं ने 10, 20, 50 और 100 रुपये तक दिए। सभी गांवों के लोगों ने पैसा एकत्रित कर चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि दी।

    बकतरा में गरजे CM शिवराज

    मुख्यमंत्री ने बकतरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बकतरा की इस पवित्र धरती पर मुझे कहते हुए गर्व है कि एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब यहां 'दुकान हटाओ अभियान' चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे। हम बुधनी पहुंच ही नहीं पाए थे, उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे और दुकान बच गईं। हम तब से लड़ते चले आए हैं।

    उन्होंने कहा कि अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्य प्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाया है। आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। शाहगंज के ग्राम जैत के इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने प्यार की नहीं, बल्कि झूठ की दुकान खोली है'; CM शिवराज का हमला

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं था। इमरजेंसी में जेल चला गया और उसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष करता रहा और आप सभी ने मिलकर मुझे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया।

    'अगर मैंने आपका मान सम्मान बढ़ाया है तो आशीर्वाद दें'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरू करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनाई हैं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यही मेरी जन्मभूमि है, यही मेरी कर्मभूमि है। आज फिर बकतरा आया हूं। वही बकतरा जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। कई यादें यहां से जुड़ी हैं यह मेरी जन्मभूमि है, यह पुण्यभूमि है, ये कर्मभूमि है और यह मातृभूमि है। उन्होंने कहा कि आप सब ही मेरा परिवार हो, यही मेरा घर है, आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं। मैं तो यह कहने आया हूं अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊंगा अपना काम संभालो, क्योंकि यहां तुम ही शिवराज हो।

    यह भी पढे़ं: कमलनाथ के 'नारियल' वाले बयान पर CM शिवराज का पलटवार, बोले- मैं विकास का नारियल तो कांग्रेसी ताला लेकर चलते हैं

    'पूरा देश जानता है जैत का नाम'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आपका नाम डूबने नहीं दिया। आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। शिवराज कहां से है? ग्राम जैत शाहगंज। इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं।