MP News: ग्वालियर में 'मामा' को मिल रहा जनता का आशीर्वाद, शिवराज सरकार की योजनाओं से बहनें भी खुश
चुनावी रंग में रंगे मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। ग्वालियर ग्रामीण की जनता ने कांग्रेस को झूठा करार देते हुए कहा कि भाजपा के बराबर किसी ने भी काम नहीं करवाया। एक दुकानदार ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गांव में बिजली घर और चेक डैम का निर्माण हुआ है।

ग्वालियर, ऑनलाइन डेस्क। चुनावी रंग में रंगे मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के दावों को लेकर जागरण की टीम ने ग्वालियर और चंबल इलाके का दौरा किया और जनता का मन टटोला।
ग्वालियर ग्रामीण की जनता ने कांग्रेस को झूठा करार देते हुए कहा कि भाजपा के बराबर किसी ने भी काम नहीं करवाया। एक दुकानदार ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गांव में बिजली घर और चेक डैम का निर्माण हुआ है। वहीं, एक अन्य बुजुर्ग ने दावा किया कांग्रेस सरकार में कागजों पर सड़क बनी थी, लेकिन अब दिखती है। 70 साल में कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया।
प्रदेशवासियों के मन में 'मामा' की छवि बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का नजारा महिलाओं के बीच देखने को मिला। क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि आवास, राशन, पढ़ाई इत्यादि मिल रहा है। हम किसी की बातों से नहीं भड़कते हैं, हम तो भाजपा को वोट देंगे। पहले हम झोपड़ी में रहते थे और हमारी कोई मदद नहीं करता था, लेकिन आज हमारे पास खुद का आवास है। वहीं, अन्य महिला ने कहा कि हम मोदी को वोट देंगे।
युवा किसान की सफलता की कामयाबी
ग्वालियर के एक किसान ने कांग्रेस को आइना दिखाने का काम किया। उनका कहना है कि 15 माह कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उन्होंने किसानों का कर्जमाफ नहीं किया। कांग्रेस ने दावा किया था कि 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करेंगे अन्यथा मुख्यमंत्री बदल देंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जा माफ नहीं किया। अगर वो मुख्यमंत्री बदलती तो 15 माह में 45 मुख्यमंत्री बदलने पड़ते, क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वो करती नहीं है, जबकि भाजपा कहती नहीं, करके दिखाती है।
ग्वालियर एक युवा किसान ने पथरीली जमीन में उन्नत खेती का नया पैमाना सेट किया। उनके खेत में नीबू की पेड़ लहलहा रहे हैं। हालांकि, अगले साल तक पेड़ों में फल आने की संभावना है। सरकार की मदद से युवा किसान सशक्त बना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।