Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: ग्वालियर में 'मामा' को मिल रहा जनता का आशीर्वाद, शिवराज सरकार की योजनाओं से बहनें भी खुश

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 04:43 PM (IST)

    चुनावी रंग में रंगे मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। ग्वालियर ग्रामीण की जनता ने कांग्रेस को झूठा करार देते हुए कहा कि भाजपा के बराबर किसी ने भी काम नहीं करवाया। एक दुकानदार ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गांव में बिजली घर और चेक डैम का निर्माण हुआ है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो: @OfficeofSSC)

    ग्वालियर, ऑनलाइन डेस्क। चुनावी रंग में रंगे मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के दावों को लेकर जागरण की टीम ने ग्वालियर और चंबल इलाके का दौरा किया और जनता का मन टटोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: MP में 'मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना' का शुभारंभ, शिवराज बोले- किसानों के सुख-दुख की चिंता करना हमारा धर्म

    ग्वालियर ग्रामीण की जनता ने कांग्रेस को झूठा करार देते हुए कहा कि भाजपा के बराबर किसी ने भी काम नहीं करवाया। एक दुकानदार ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गांव में बिजली घर और चेक डैम का निर्माण हुआ है। वहीं, एक अन्य बुजुर्ग ने दावा किया कांग्रेस सरकार में कागजों पर सड़क बनी थी, लेकिन अब दिखती है। 70 साल में कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया।

    प्रदेशवासियों के मन में 'मामा' की छवि बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का नजारा महिलाओं के बीच देखने को मिला। क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि आवास, राशन, पढ़ाई इत्यादि मिल रहा है। हम किसी की बातों से नहीं भड़कते हैं, हम तो भाजपा को वोट देंगे। पहले हम झोपड़ी में रहते थे और हमारी कोई मदद नहीं करता था, लेकिन आज हमारे पास खुद का आवास है। वहीं, अन्य महिला ने कहा कि हम मोदी को वोट देंगे।

    युवा किसान की सफलता की कामयाबी

    ग्वालियर के एक किसान ने कांग्रेस को आइना दिखाने का काम किया। उनका कहना है कि 15 माह कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उन्होंने किसानों का कर्जमाफ नहीं किया। कांग्रेस ने दावा किया था कि 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ करेंगे अन्यथा मुख्यमंत्री बदल देंगे।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: MP के गृहमंत्री नरोत्तम बोले- सनातन विरोधी है I.N.D.I.A. गठबंधन, BJP जीतेगी 150 से ज्यादा सीटें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जा माफ नहीं किया। अगर वो मुख्यमंत्री बदलती तो 15 माह में 45 मुख्यमंत्री बदलने पड़ते, क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वो करती नहीं है, जबकि भाजपा कहती नहीं, करके दिखाती है।

    ग्वालियर एक युवा किसान ने पथरीली जमीन में उन्नत खेती का नया पैमाना सेट किया। उनके खेत में नीबू की पेड़ लहलहा रहे हैं। हालांकि, अगले साल तक पेड़ों में फल आने की संभावना है। सरकार की मदद से युवा किसान सशक्त बना।

    comedy show banner
    comedy show banner