Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Metro: मुख्यमंत्री शिवराज ने मेट्रो के ट्रायल रन का किया शुभारंभ, बोले- ये इंदौर की रफ्तार का नया दौर

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 11:22 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मेट्रो में यात्रा भी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर मेट्रो में सफर किया (फोटो: @CMMadhyaPradesh)

    ऑनलाइन डेस्क, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मेट्रो में यात्रा भी की। इसी के साथ ही इंदौर मध्य प्रदेश का ऐसा शहर बन गया, जहां मेट्रो की शुरुआत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले CM शिवराज?

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश का पहला मेट्रो शहर इंदौर बना। हंसता, मुस्कुराता और खिलखिलाता इंदौर, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश की गाथा कह रहा है। मध्य प्रदेश अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बीच में दूसरी सरकार (कांग्रेस) के आने से काम ठप्प हो गया था, लेकिन मैं मेट्रो की पूरी टीम को बधाई देता हूं।

    यह भी पढ़ें: नीमच में बन रहा 'भादवा माता लोक', CM शिवराज बोले- हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं, कांग्रेस रोती थी रोना

    उन्होंने कहा कि अब अपना इंदौर मेट्रो शहर है और यहां पर मेट्रोपॉलियन अथॉरिटी बनाई जाएगी। इसी बीच उन्होंने ने इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 2028 तक हम इंदौर को उज्जैन से जोड़ेंगे।

    वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कहा, 

    ये इंदौर का दौर है...ये इंदौर की रफ्तार का नया दौर है...

    यह भी पढ़ें: अलीराजपुर में CM शिवराज का बड़ा एलान, सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को देंगे रोजगार

    मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं:

    • इंदौर से पीथमपुर और उज्जैन तक मेट्रो चलेगी।
    • हमारा संकल्प है कि 2028 के सिंहस्थ में इंदौर से मेट्रो में बैठकर महाकाल बाबा के दर्शन करने जाएंगे।
    • इंदौर और आस-पास का क्षेत्र मेट्रोपॉलियन अथॉरिटी बनेगा।
    • गांधीनगर में रजिस्ट्री पर लगे बैन को हटाने तेज गति से कार्रवाई की जाएगी।