Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सनातन आस्था के केंद्र जागेश्वरी माता मंदिर का होगा विस्तार', शिवराज बोले- आचार संहिता से पहले करेंगे स्वीकृत

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 03:53 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने लेकिन मुख्यमंत्री तो किसी और को बनना था तो वो हमेशा कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और उसी का रोना रोते थे लेकिन मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो: @OfficeofSSC)

    ऑनलाइन डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन' में शिरकत की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा सांसद केपी यादव सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने 153 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन मुख्यमंत्री तो किसी और को बनना था। जब-जब ज्योतिरादित्य सिंधिया काम करने के लिए कहते थे तो कमलनाथ हमेशा कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और उसी का रोना रोते थे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि विकास के लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा,

    आचार संहिता में दो-चार दिन बचे हैं, लेकिन सनातन आस्था के केंद्र जागेश्वरी माता मंदिर का लोक के रूप में विस्तार किया जाएगा। आचार संहिता लगने से पहले इसे हम स्वीकृत करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: नीमच में बन रहा 'भादवा माता लोक', CM शिवराज बोले- हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं, कांग्रेस रोती थी रोना

    'कमलनाथ ने बंद कर दी थीं कई योजनाएं'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता की भलाई और कल्याण की चिंता नहीं की। मैं सुबह से देर रात तक विकास कार्यों के लिए काम करता हूं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सरकार में विकास के कभी इतने काम नहीं हुए। मुझे तो जनता की सेवा के लिए ही जीना है, जनता की सेवा के लिए ही मरना है।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जैसी कई और योजनाओं पहले थीं, लेकिन कमलनाथ ने तमाम योजनाओं को बंद कर दिया। इसी वजह से तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा,

    मैं मुख्यमंत्री के रूप में लाडली बहनों से मिलने नहीं आया हूं। मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाता हूं।

    'हर किसी को मिलेगी रहने की जमीन'

    इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने दो हजार लोगों को आज पट्टा देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री भू आवास अधिकार के तहत दो हजार लोगों को आज पट्टा दिया जाएगा। मध्य प्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने की जमीन दूंगा।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज ने मेट्रो के ट्रायल रन का किया शुभारंभ, बोले- ये इंदौर की रफ्तार का नया दौर

    जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया संग चंदेरी में आयोजित 'जन दर्शन' में शामिल हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।