MP Election 2023: पिता या फिर बेटी लड़ेगी चुनाव? भाजपा ने बालाघाट सीट से किसे बनाया उम्मीदवार
मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट पर अजीब स्थिति देखने को मिल रही है। लंबे प्रयास व स्वयं को बीमार बताकर नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपनी पुत्री मौसम बिसेन को टिकट दिलाया था लेकिन अब पिता ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने के बाद से ही गौरीशंकर बिसेन सक्रिय हैं और चुनाव को लेकर शुक्रवार दोपहर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।

माही महेश चौहान, बालाघाट। Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट पर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है। भाजपा ने नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन पर दांव लगाया, लेकिन खबर सामने आई कि गौरीशंकर बिसेन ने स्वयं ही नामांकन फार्म दाखिल कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ही खुद बीमारी का हवाला देते गुए अपनी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिलाया था। भाजपा की 21 अक्टूबर को सामने आई सूची में मौसम बिसेन का नाम भी शामिल था। हालांकि, बाद में खबर सामने आई कि मौसम बिसेन की तबीयत बिगड़ गई है। इसके परिणामस्वरूप गौरीशंकर बिसेन ने खुद ही पर्चा दाखिल कर दिया। जिसकी वजह से विकट स्थिति उत्पन्न हो गई कि आखिर पिता चुनाव लड़ेंगे या फिर बेटी?
कार्यकर्ताओं के साथ गौरीशंकर ने की बैठक
बालाघाट सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद गौरीशंकर बिसेन एक्टिव हो गए और उन्होंने शुक्रवार की दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की और रणनीति भी तैयार की।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार अनुभा मुंजारे का राजनीतिक अनुभव मौसम बिसेन की तुलना में ज्यादा है। ऐसे में गौरीशंकर बिसेन ने अचानक खुद ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया। गौरीशंकर बिसेन कई बार मंचों से यह कह चुके हैं कि पार्टी में अब युवाओं को मौका देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी को चुना और खुद किनारे हो गए, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
क्या कुछ बोले भाजपा जिलाध्यक्ष?
भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल कहते हैं कि भाजपा ने जिन प्रत्याशियों के नाम तय किए है उनमें से मौसम बिसेन अभी दौड़ से बाहर हैं। वह गंभीर रूप से बीमार हैं। उनके अस्वस्थ होने के कारण गौरीशंकर बिसेन ने दूसरा फार्म भरा है अब मौसम बिसेन फार्म भरेगी या नहीं? ये स्थिति उनके स्वस्थ होने पर ही स्पष्ट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।