Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Polls: भाजपा की बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, एक विधायक और पूर्व मंत्री सहित 35 को दिखाया बाहर का रास्ता

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 11:13 PM (IST)

    भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक पूर्व मंत्री और छह पूर्व विधायक सहित 35 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। भाजपा के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 में उपरोक्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

    Hero Image
    भाजपा की बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक पूर्व मंत्री और छह पूर्व विधायक सहित 35 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। बता दें कि भाजपा ने इन नेताओं पर बगावती रवैया अपनाने की वजह से कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नेताओं को किया गया निष्कासित

    निष्कासित किए गए प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रसाल सिंह, पूर्व विधायक ममता मीणा, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर और पूर्व विधायक संतोष जोशी शामिल हैं।

    मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला और हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन को भी भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

    यह भी पढ़ें: 'लाडली' ने शिवराज को बना दिया मुख्यमंत्री से मामा, भांजी के बाद अब बहना के अनूठे रिश्ते ने दिलाई ख्याति

    प्रत्याशियों के विरुद्ध इन नेताओं ने किया काम

    भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर निष्कासित किए गए नेताओं की पूरी सूची साझा की। साथ ही लिखा कि विधानसभा चुनाव 2023 में उपरोक्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा उपरोक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: 'कन्या पूजन का मजाक उड़ाते हैं कमलनाथ'; धार में बरसे शिवराज, बोले- बहन-बेटियों का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

    यहां देखें पूरी लिस्ट