Assembly Election 2023: MP, राजस्थान समेत 5 राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल, EC की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस साल के अंत महीने में देश के पांच राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने की पूरी उम्मीद है। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग इन राज्यों में चुनावी तारीख की घोषणा करने वाला है। आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की।

पीटीआई, नई दिल्ली। इस साल के अंत महीने में देश के पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने की पूरी उम्मीद है। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग इन राज्यों में चुनावी तारीख की घोषणा करने वाला है। आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
विधानसभा चुनाव 2023
राज्य विधानसभा सीट
मध्यप्रदेश- 230
छत्तीसगढ़- 90
राजस्थान- 200
तेलंगाना- 119
मिजोरम- 40
चुनाव आयुक्त की हुई पर्यवेक्षकों के साथ बैठक
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की। उन्होंने कहा कि यह तय करना है कि चुनावों में कोई भी मनी पावर और मसल्स पावर से वोटरों को प्रभावित न कर सके। मॉडल कोड प्रभावी ढंग से लागू हो। चुनाव पूरी तरह हिंसा मुक्त हों।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज, दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC
कब खत्म हो रहा इन राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल?
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चुनाव में धनबल, मुफ्त की रेवड़ियों आयोग के रडार पर होंगी।
पिछले विस चुनाव में किसको कितनी सीटें?
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 71 सीटें पर जीत हासिल करते हुए राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी। वहीं, बीजेपी को महज 13 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा बसपा ने 2 और जनता कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं।
एमपी में साल 2018 विधानसभा चुनाव में क्या कुछ हुआ था?
मध्य प्रदेश की पिछली विधानसभा चुनाव की बात करें तो 11 दिसंबर 2018 चुनाव नतीजे सामने आए थे। 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को114 सीटें मिलीं थीं यानी बहुमत से दो सीटें कम। वहीं, भाजपा 109 सीटों मिली थी।
वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 41 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.9 प्रतिशत वोट मिले थे । नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस तरह से राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। हालांकि, बाद में सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह चौहान सीएम बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।