MP Election 2023: आकाश ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा को लिखी चिट्ठी, बेटे की उम्मीदवारी पर कैलाश विजयवर्गीय ने तोड़ी चुप्पी
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मेरे बेटे आकाश ने जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वे एमपी चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार न करें। इंदौर-1 सीट से भाजपा उम्मीदवार वरिष्ठ विजयवर्गीय ने सोमवार को यह खुलासा किया। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

पीटीआई, इंदौर। इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार न करें। उनके मुताबिक, पार्टी ने उनके पिता और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को पहले ही टिकट दे दिया है।
इंदौर-1 सीट से भाजपा उम्मीदवार वरिष्ठ विजयवर्गीय ने सोमवार को यह खुलासा किया। बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
क्या आकाश विजयवर्गीय को हटाएगी BJP?
भाजपा द्वारा 67 वर्षीय विजयवर्गीय को चुने जाने के बाद, अटकलें लगाई जा रही थीं कि आकाश (39) को इस बार हटाया जा सकता है। बीजेपी ने अभी तक इंदौर-3 सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री भाई-भतीजावाद के खिलाफ हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मुझे टिकट दिया गया, आकाश ने पार्टी अध्यक्ष को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि चूंकि मुझे (कैलाश) एक प्रतियोगी के रूप में चुना गया है, इसलिए उनकी (आकाश की) उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाना चाहिए।'
'हम पार्टी के फैसले को स्वीकार करेंगे'
विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश ने यह पत्र उनसे पूछे बिना लिखा है। कैलाश विजयर्गीय ने कहा कि यह आकाश की महानता है। मैं इस कदम की सराहना करता हूं। आकाश के समर्थकों द्वारा उन्हें इंदौर-3 क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारने की मांग के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ विजयवर्गीय ने कहा कि इसका मतलब है कि उनका बेटा इस क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है।
उन्होंने कहा कि 'आज भी जब इंदौर-3 के निवासी मुझसे मिलते हैं तो पूछते हैं कि क्या उन्हें आकाश के लिए टिकट मांगने प्रधानमंत्री के पास जाना चाहिए। मैं इन लोगों से कहता हूं कि उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम पार्टी के फैसले को स्वीकार करेंगे और इंदौर-3 से जिस भी उम्मीदवार को टिकट मिलेगा उसके लिए काम करेंगे।'
BJP की रणनीति पर नहीं उठा सकते सवाल
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करके उन्हें दरकिनार कर दिया है? इस पर वरिष्ठ विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सहित सभी पांच चुनावी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना भाजपा की रणनीति है। इस रणनीति पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं है।'
कांग्रेस ने बुधनी सीट पर चुनौती देने के लिए टीवी धारावाहिक रामायण 2 में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आशंका व्यक्त की कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से शिवराज सिंह चौहान सरकार की प्रमुख योजना 'लाडली बहना योजना' को खत्म कर सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।