Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Lok Sabha Election Result 2019: देशभर में नमो-नमो, वाराणसी में PM मोदी को मिली शानदान जीत

    Exit Polls और जानकारों की राय के अनुसार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट पर सुबह से ही लगातार आगे चल रहे हैं।

    By Digpal SinghEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 10:33 AM (IST)
    Varanasi Lok Sabha Election Result 2019: देशभर में नमो-नमो, वाराणसी में PM मोदी को मिली शानदान जीत

    वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट पर सपा-बसपा गठबंधन की उम्‍मीदवार शालिनी यादव को 479505 मतों से करारी शिकस्‍त दी है। नरेंद्र मोदी को 674664 वोट मिले हैं। शालिनी यादव को 195159 वोट जबकि कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय राय को 152548 वोट मिले हैं। वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है। देश के लोगों को इस बात की उत्‍सुकता है कि इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी कितने वोटों से चुनाव जीतेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने नामांकन के दौरान सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी। यहां पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन से शालिनी यादव और कांग्रेस से अजय राय चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले सपा ने बीएसएफ के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर यादव को उम्‍मीदवार बनाया था जिनका नामांकन चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। बाद में वह सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन वहां भी उनका नामांकन खारिज कर दिया गया।

    साल 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को करीब पांच लाख 80 हजार वोट मिले थे और अरविंद केजरीवाल को दो लाख नौ हजार वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के अजय राय को सिर्फ 75 हजार वोट मिले थे। यहां से बसपा उम्मीदवार विजय प्रकाश जायसवाल को करीब 60 हजार और सपा प्रत्याशी कैलाश चौरसिया को महज 45 हजार वोट मिले थे। यहां कुछ दिनों तक यह चर्चा चल रही थी कि मोदी के मुकाबले कांग्रेस यहां से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारेगी लेकिन कांग्रेस ने सभी अटकलों पर विराम देते हुए यहां से अजय राय को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया।

    इस बार मोदी को सर्वाधिक 25 प्रत्याशी चुनौती दे रहे हैं। मोदी के खिलाफ 2014 में भी सर्वाधिक 41 लोग मैदान में उतरे थे। वाराणसी सीट से प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परिणाम में देरी की संभावना है। पहड़िया मंडी में मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्‍तर से काफी पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। वाराणसी लोकसभा में कुल 1854541 में से 1076561 मतदाताओं ने मतदान किया है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप