Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019: तिरूप्पुर से सीपीआई के के सुब्बारायण जीते

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 05:22 PM (IST)

    Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019 तिरूप्पुर लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई के के सुब्बारायण 93368 वोटों से विजयी।

    Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019: तिरूप्पुर से सीपीआई के के सुब्बारायण जीते

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tiruppur Lok Sabha Election Result 2019: तिरूप्पुर लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई के के सुब्बारायण 93368 वोटों से विजयी। तिरूप्पुर लोकसभा क्षेत्र के तीन मुख्य उम्मीदवार एआईएडीएमके के एमएसएम आनंदन, सीपीआई के के सुब्बारायण हैं।

    वर्ष 2014 में, तमिलनाडु राज्य में, तिरूप्पुर लोकसभा क्षेत्र से वी सत्यभामा का निर्वाचन हुआ. उन्हें 442778 वोट मिले. उनकी पार्टी एआईएडीएमके है. उन्होंने डी दिनेशकुमार को 179315 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी डीएमडीके थी. 2014 में कुल 76.38 प्रतिशत वोट पड़े.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरूपुर, तमिल नाडु में स्थित वस्त्रों का एक शहर है जो नोय्याल नदी के किनारे बसा है। यह तिरुपूर जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यह दक्षिण भारत के प्राचीन कोंगु नाडू क्षेत्र के एक हिस्से का निर्माण करता है जहां की प्रजा ने सबसे पहले क्षेत्रीय राज्य की स्थापना की थी। यह भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। तीन दशकों के दौरान तिरुपूर, देश में बुने हुए वस्त्रों की राजधानी के रूप में उभरा है। कोंगनागिरी हिल रॉक मंदिर, आंडीपालयम झील, तिरुपूर तिरुपति मंदिर, वालई थोट्टदु अय्यन मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। दिल्ली से इसकी दूरी 2,497.5 किलोमीटर है। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner