Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में गर्मी की चुनौती: हर वोटर लाइन पर छांव, पेयजल की होगी व्यवस्था, हर बूथ पर कूलर लगाने की तैयारी कर रहा निर्वाचन आयोग

    ग्वालियर की गर्मी भी कम चर्चित नहीं है और सात मई को होने वाले मतदान के दिन तापमान झटका भी दे सकता है। चुनाव आयोग इस बार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लगने वाली कतार पर छांव रखने के लिए अनिवार्य रूप से टेंट लगाने पेयजल के पुख्ता इंतजाम और हर केंद्र पर कूलर तक लगाने की तैयारी कर रहा है।

    By Varun Sharma Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    हर वोटर लाइन पर छांव, पेयजल की होगी व्यवस्था

    जेएनएन, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में इस बार गर्मी किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले चरण के मतदान में गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आई और अब दूसरा चरण आने वाला है। इसी दूसरे चरण का चिंता निर्वाचन आयोग से लेकर जिले के अधिकारियों को है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर की गर्मी भी कम चर्चित नहीं है और सात मई को होने वाले मतदान के दिन तापमान झटका भी दे सकता है। यही कारण है कि अब अधिकारियों का फोकस गर्मी के बचने के इंतजामों पर है। इस बार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लगने वाली कतार पर छांव रखने के लिए अनिवार्य रूप से टेंट लगाने, पेयजल के पुख्ता इंतजाम और हर केंद्र पर कूलर तक लगाने की तैयारी है।

    वेब कास्टिंग की मॉनीटरिंग को गंभीरता से लें

    सोमवार को कलेक्टर ने गर्मी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली, जिसमें गर्मी से बचाव को लेकर निर्देश दिए। हर केंद्र पर इंतजामों को देखने के लिए नगर निगम की ओर से एक व्यक्ति प्रबंधक के तौर पर मौजूद रहेगा।बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि मतदान केंद्र पर होने वाली वेब कास्टिंग की मॉनीटरिंग को गंभीरता से लें।

    जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं

    मॉनीटरिंग के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं, जिससे यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई कमी या अनियमितता दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई की जा सके। वेब कास्टिंग की निगरानी के लिए मतदान केंद्रों के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वेब- कास्टिंग के लिए मतदान केंद्रों में ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे सम्पूर्ण मतदान केंद्र कवर हो सके।

    उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के लिए निर्धारित भवनों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केंद्र क्रमांक सहित सभी आवश्यक जानकारी जल्द से जल्द प्रदर्शित कराने के निर्देश भी दिए।दो मई तक बंटना है मतदाता सूचना पर्ची कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि हर मतदाता तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाई जाए। इस काम में कोई ढिलाई न हो।

    बीएलओ के माध्यम से हर हाल में 28 अप्रैल से दो मई तक की समयावधि में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण सुनिश्चित कराएं। सभी एआरओ मतदाता पर्ची वितरण कार्य पर विशेष नजर रखें। साथ ही निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची वितरण से पहले सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के घरों का सर्वे कर यह पता लगा ले कि उन्हें कहां–कहां जाकर मतदाता पर्ची सौंपनी हैं।

    अभी से कराएं 100 मीटर व 200 मीटर की दूरी का चिंहाकन

    जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर और 200 की दूरी का चिंहाकन अभी से कराएं, जिससे उस क्षेत्र के मतदाता इससे भलीभांति वाकिफ हो सकें। इससे मतदान दिवस को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदाता अपना वोट डालने आएं।

    मॉडल बूथ पर वेलकम ड्रिंक से हो मतदाताओं का स्वागत

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी माडल बूथ को आकषर्क ढंग से सजाने व संवारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि माडल बूथ पर छाछ, जल-जीरा, नींबू पानी इत्यादि वेलकम ड्रिंक से मतदाताओं का स्वागत करें। साथ ही धात्री माताओं के बैठने के लिए अलग से स्थान निर्धारित करें। मतदाताओं का प्रोत्साहन करने के लिए मतदान दिवस को इनामी लकी ड्रा निकालने का सुझाव भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया।