Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप का बदलता मूड, लालू परिवार की बढ़ा सकता है परेशानी, जानिए क्या किया

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:45 AM (IST)

    तेजप्रताप यादव का बदलता मूड लालू परिवार खासकर तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उन्होंने पहले प्रेस कांफ्रेंस की बात कही फिर उसे स्थगित क ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेजप्रताप का बदलता मूड, लालू परिवार की बढ़ा सकता है परेशानी, जानिए क्या किया

    पटना, काजल। लालू के बड़े बेटे पिछले कुछ दिनों से राजनीति से दूर थे फिर अचानक उन्होंने धमाका करते हुए लालू परिवार की टेंशन, खासकर तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी थी। उन्होंने अचानक कहा कि हम दिन के 2.30 में मीडिया को संबोधित करेंगे। उससे पहले उन्होंने कहा कि हम भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तरफ    से दो उम्मीदवार उतारना चाहते हैं और आज उनके नाम का एलान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर जब प्रेस कांफ्रेंस का वक्त आ गया तो उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस स्थगित किया जाता है। गुरुवार को पार्टी के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने न केवल दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने का एलान किया बल्कि प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी।

    ट्वीट कर दिया छात्र राजद के संरक्षक के पद से इस्तीफा 

    इसके थोड़ी ही देर बाद तेजप्रताप ने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

    बता दें कि होली के बाद तेजप्रताप ने अपने ट्विटर पर एक फेक न्यूज भी शेयर किया था जिसपर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी। ट्वीट पर रिट्वीट कर  लिखा था कि बेचारे तेजप्रताप भईया जिसका कुछ चलता ही नहीं है पार्टी में।  ट्वीट को फेक बताते हुए तेजप्रातप ने पुलिस में शिकायत भी की थी। जिसके बाद तेजप्रताप ने आज बड़ा धमाका किया।

    तेजप्रताप ने कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे और इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बिहार की शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की। 

    तेजप्रताप ने इसके साथ ये भी कहा कि वो अपने छोटे भाई अर्जुन यानि तेजस्वी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई से ये अपेक्षा रखता हूं कि वो मेरे दिए गए दोनों नामों पर अपनी मुहर लगाएंगे। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि मैं अभी भी अपने भाई के साथ हूं। तेजप्रताप ने कहा कि मैंने ऐसे दो नाम सुझाए हैं, जो कि पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।

    तेजप्रताप यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वो परिवार में प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं और अपने भाई तेजस्वी की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं। 

    इससे पहले भी तेजप्रताप यादव अपने परिवार के लिए परेशानियां पैदा करते रहे हैं। उन्होंने तलाक की अर्जी डालकर पहले ही परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने अपनी पत्नी पर गंदे आरोप भी लगाए हैं। सोशल मीडिया से या अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले तेजप्रताप लोकसभा चुनाव के दौरान अगर पार्टी लाइन से बाहर जाकर कुछ बोलते हैं तो ये बातें तेजस्वी के सामने समस्या खड़ी करेंगी।