Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव: तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- पलटू चाचा ने जनता को धोखा दिया

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 10:25 PM (IST)

    बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का चुनावी दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में वे रविवार को बांका लोकसभा क्षेत्र के सुइया और धोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव: तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- पलटू चाचा ने जनता को धोखा दिया

    बांका, जेएनएन। बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का चुनावी दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में वे रविवार को बांका लोकसभा क्षेत्र के सुइया और धोरैया क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने के आरोप लगाया और कहा कि वे हमारे पलटू चाचा हैं। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए जनता महागठबंधन का साथ दे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलटू चाचा नीतीश कुमार ने भाजपा से मिलकर बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। चाचा ने कुर्सी के लोभ में समाजबाद को छोड़ दिया। तेजस्वी ने कहा कि चाचा कहते थे कि भाजपा में जाने से पहले मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा, पर इस बार जनता उन्हें मिट्टी में मिला देगी। 

    तेजस्वी ने कहा कि 12 साल की उम्र में जब मेरी पढ़ाई और खेलने की उम्र थी, उसी वक्त 35 मुकदमे मेरे ऊपर दर्ज करा दिए गए। उन्होंने कहा कि बालिका गृह, सृजन घोटाला और हत्या के केस चाचा नीतीश पर होने के बाद भी उनकी जमीर बंगाल की खाड़ी में बह गया। उन्हें सिर्फ मेरे पिता पर घोटाला नजर आता है। 

    उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए भाजपा को भगाना जरूरी है। अपने एक भी वायदे को पूरा नहीं करने के कारण भाजपा हिंदू, मुस्लिम और धर्म का डंका पीट कर समाज में विद्वेष पैदा कर रही है। देश में नफरत फैला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भगाने के लिए महागठबंधन को मजबूत करें। इसके पहले बांका के राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव समेत अनेक नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।