Sidhi Lok Sabha Chunav Result 2024: सीधी सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत, राजेश मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी पटखनी
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। कभी कांग्रेस की गढ़ रही सीधी अब बीजेपी के हाथों में आ गई है। इस बार भी जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने पुरजोर मेहनत की। कांग्रेस को फिर से हार मिली।

चुनाव डेस्क, मध्य प्रदेश। Sidhi Lok Sabha Chunav Result 2024, Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024: सीधी लोकसभा सीट का परिणाम सामने आ गया है। बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल को बड़े अंतर से हरा दिया है। ज्ञानेश्वर पाटिल को कुल 583559 वोट मिले। उन्होंने 206416 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट पर इस बार रीति पाठक के बदले राजेश मिश्रा को मौका दिया था। वहीं, कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया था। पिछली बार कांग्रेस ने अजय अर्जुन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
किस चरण में हुआ 2024 का चुनाव
सीधी लोकसभा सीट पर इस बार पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान हुआ है।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय अर्जुन सिंह को पटखनी दी थी।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1845547 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 966579 और महिला मतदाता 878948 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।