Loksabha Election 2019 : सपा ने जारी की तीसरी सूची, हाथरस व मीरजापुर के लिए घोषित किये उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नाम शामिल किये गए हैं। ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए पार्टी के दो बड़े चेहरों रामजी लाल सुमन और राजेंद्र एस विंद के टिकट फाइनल कर दिए हैैं। सुमन हाथरस की सुरक्षित सीट से और विंद मीरजापुर सीट से ताल ठोकेंगे।
इन दो उम्मीदवारों के साथ ही सपा ने कुल 11 सीटों पर अपने दावेदार तय कर दिए हैैं। इससे पहले पिछले हफ्ते छह और तीन प्रत्याशियों की सूची जारी कर सपा अपने नौ कंडीडेट तय कर चुकी है। पहली सूची में पार्टी ने संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी, धर्मेंद्र यादव को बदायूं, अक्षय यादव को फिरोजाबाद, कमलेश कठेरिया को इटावा, भाईलाल कोल को रॉबर्ट्सगंज और शब्बीर वाल्मीकि को बहराइच से उम्मीदवार बनाया था।
दूसरी सूची में सपा ने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सहित तीन महिलाओं के नाम पर मुहर लगाई थी। इसमें डिंपल को कन्नौज, ऊषा वर्मा को हरदोई और पूर्वी वर्मा को लखीमपुर खीरी से प्रत्याशी बनाया गया था। सपा प्रवक्ता के मुताबिक जल्द ही अन्य सीटों के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 37 और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। राष्ट्रीय लोकदल को भी इस गठबंधन में शामिल करते हुए उसे तीन सीटें दी गई हैं। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का निर्णय लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।