Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewa Lok Sabha Chunav Result 2024: रीवा से जनार्दन मिश्रा की बड़ी जीत, नीलम मिश्रा को 193000+ मतों से दी शिकस्त

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 06:50 PM (IST)

    Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live congress bjp Lok Sabha Election Result 2024 रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 193000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। शुरूआत में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया लेकिन बाद में जनार्दन मिश्रा ने आराम से जीत हासिल की।

    Hero Image
    Rewa Lok Sabha Result 2024: रीवा से जनार्दन मिश्रा लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Rewa Lok Sabha Chunav Result 2024: रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा को 193000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। शुरूआत में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, लेकिन बाद में जनार्दन मिश्रा ने आराम से जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनार्दन मिश्रा को कुल 477459 एवं नीलम मिश्रा को 284085 मत हासिल हुए। दोनों के बीच 193374 वोटों का अंतर था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट की गिनती महत्वपूर्ण सीटों में होती है। यहां से मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा ही हैं। वह लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। हैट्रिक लगाने के लिए इस बार चुनावी मैदान में थे।

    वहीं, कांग्रेस ने नीलम मिश्रा को उनका मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया था। रीवा लोकसभा सीट पर इस बार दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।

    इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता

    इस लोकसभा सीट पर कुल 1679534 मतदाता हैं। जिसमें से पुरुष मतदाता 895347 हैं और महिला मतदाता 784176 हैं।