Lok Sabha Elections 2019: जेके के लिए पीएम की बात होगी तो अनुच्छेद 370 के खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहींः राजनाथ
rajnath singh in jammu and kashmir. राजनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम की बात करने पर अनुच्छेद 370 व 35 ए खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नही ...और पढ़ें

सुचेतगढ़ (श्रीनगर), प्रेट्र। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की बात करता है तो हमारे पास अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
सोमवार को यहां एक रैली में राजनाथ ने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या वह ऐसी मांगों का समर्थन करती है या नहीं।
राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह स्वीकार करती है कि देश के दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। उनके मुताबिक, यदि कोई हथियार उठाता है तो हम उसे जवाब देने के लिए जो भी आवश्यक हो कर सकते हैं।
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी, जिसमें 'सदर-ए-रियासत' (राष्ट्रपति) और 'वज़ीर-ए-आज़म' शामिल हो सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।