Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajnandgaon Lok Sabha Chunav Result 2024: राजनंदगांव में बड़ा उलटफेर, बीजेपी के संतोष पांडेय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को किया चित

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 12:20 PM (IST)

    Chhattisgarh Lok Sabha Election Results Live छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल राजनंदगांव लोकसभा सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़े अंतर से हरा दिया है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। लेकिन बीजेपी नेता ने उन्हें चित कर दिया।

    Hero Image
    Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने भूपेश बघेल और भाजपा ने संतोष पांडेय को प्रत्याशी बनाया है।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Rajnandgaon Lok Sabha Chunav Result 2024: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल राजनंदगांव लोकसभा सीट का परिणाम सामने आ गया है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री को हरा दिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में क्या रहा था परिणाम

    राजनंदगांव में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के संतोष पांडेय ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस के भोला राम साहू को हराया था। बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडेय के चेहरे पर भरोसा जताया है।

    बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इस बार दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। इस लोकसभा सीट पर कुल 1716459 मतदाता हैं। इनमें 859149 पुरुष जबकि 857304 महिला मतदाता शामिल हैं।