Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi: आज एमके स्टालिन के गढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, तमिलनाडु के वेल्लोर में करेंगे रैली; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार दक्षिण भारत पर खासा ध्यान केंद्रित है। वह एक सभा उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं तो एक सभा दक्षिण के किसी जिलें में कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लौर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। फिर वह तमिलनाडु के ही मेट्टुपलायम में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

    Hero Image
    आज पीएम मोदी तमिलनाडु के वेल्लोर में करेंगे रैली, फिर जाएंगे महाराष्ट्र

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार दक्षिण भारत पर खासा ध्यान केंद्रित है। वह एक सभा उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं तो एक सभा दक्षिण के किसी जिलें में कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लौर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। फिर वह तमिलनाडु के ही मेट्टुपलायम में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह महाराष्ट्र के रामटेक में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल

    वेल्लोर की जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री की वेल्लोर यात्रा से एनडीए उम्मीदवारों को बल मिलेगा और चुनाव अभियान में तेजी आएगी। वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र में एसी शनमुगम (भाजपा) का मुकाबला मौजूदा डीएमके सांसद डीएम कथिर आनंद से है।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी। प्रधानमंत्री चेन्नई से वेल्लोर शहर के बाहरी इलाके में चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग (NH44) पर निर्माणाधीन हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। वह सड़क मार्ग से हवाई अड्डे से लगभग 30 किमी दूर शहर में जाएंगे और वेल्लोर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- उद्धव के सामने कांग्रेस ने टेके घुटने, सबसे मजबूत सीट भी सौंपी! विद्रोह में स्थानीय संगठन