Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Outer Manipur Lok Sabha Election Result 2019: बाहरी मणिपुर सीट से एनपीएफ उम्मीदार ने हासिल की जीत

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 24 May 2019 04:13 PM (IST)

    Outer Manipur Lok Sabha Election Result 2019 LIVE बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से एच शोखोपाओ मेट बेंजामिन कांग्रेस से के जेम्स और एनपीएफ से लोरो एस पफोजे थे।

    Outer Manipur Lok Sabha Election Result 2019: बाहरी मणिपुर सीट से एनपीएफ उम्मीदार ने हासिल की जीत

    नई दिल्ली, जेएनएन। Outer Manipur Lok Sabha Election Result 2019: बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से एच शोखोपाओ मेट बेंजामिन, कांग्रेस से के जेम्स और एनपीएफ से लोरो एस पफोजे चुनाव लड़ रहे हैं।
    लोरो एस पफोजे को 363527 वोट मिले। श्री एच शोखोपाओ मेट बेंजामिन को 289745 और के जेम्स को कुल 152510 वोट मिले। 
    वर्ष 2014 में, मणिपुर राज्य में, बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के थांगसो बाइते का निर्वाचन हुआ था। उन्हें 296770 वोट मिले थे। उन्होंने एनपीएफ के सोसो लोर्हो को 15637 वोटों से हराया था। 2014 में कुल 84.2 प्रतिशत वोट पड़े थे।
    बाहरी मणिपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मणिपुर राज्य की दो संसदीय सीटों में से एक है। इस लोकसभा क्षेत्र में 28 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। इसकी राजधानी इंफाल है। इस क्षेत्र से नागालैंड, मिज़ोरम और असम की सीमाएं जुड़ती हैं। इसके अलावा यह क्षेत्र म्यांमार से अंतरराष्ट्रीय सीमा बंटती है। यह क्षेत्र वनस्पतियों व जीव-जंतुओं के कारण भारत का आभूषण और पूरब का स्विट्जरलैंड कहलाता है। यहां विलक्षण फूल-पौधे, निर्मल वन, लहराती नदियां, पहाड़ियों पर छाई हरियाली पर्यटकों को खूब लुभाती है। यहां के दर्शनीय स्थलों में इम्फाल, उख्रुल की पहाड़ियां शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner