अतीत के आईने से: इस हाई प्रोफाइल सीट से लड़ चुके हैं पूर्व पीएम समेत कई दिग्गज, इनके नाम है सबसे अधिक वोट प्रतिशत का रिकॉर्ड
Lok Sabha Election 2024 दक्षिणी दिल्ली का नाम देश की सबसे अधिक हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में शुमार है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेता अब तक चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं इस सीट से सबसे अधिक वोट पाने का रिकॉर्ड भाजपा के कद्दावर नेता के नाम है। पढ़ें अतीत के आईने से दक्षिणी दिल्ली सीट पर खास रिपोर्ट...
South Delhi Lok Sabha Seat: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। यदि इस सीट के इतिहास पर नजर डालें, तो यहां 1989 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत भाजपा के कद्दावर नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने हासिल किया था।
मदनलाल खुराना को 1989 के लोकसभा चुनाव नें दक्षिणी दिल्ली सीट पर 60.66 प्रतिशत वोट मिले थे। यह आंकड़ा अभी तक कोई विजेता पार नहीं कर पाया है। मदनलाल खुराना ने उस समय कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चोपड़ा को हराया था। सुभाष को 22.14 फीसदी मत मिले थे। मदनलाल ने 3,82,904 और सुभाष ने 2,04,994 वोट हासिल किए थे।
कई दिग्गज लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट रही है और यहां से कई दिग्गज अब तक चुनाव लड़ चुके हैं। यहां पर हुए पहले चुनाव में भारतीय जनसंघ को जीत मिली थी। इस सीट से मदनलाल खुराना और सुषमा स्वराज के अलावा शशि भूषण, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, विजय कुमार मल्होत्रा, अजय माकन, कपिल सिब्बल, विजेंद्र सिंह और शिव खेड़ा जैसे दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं।
चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
इस बार इनके बीच मुकाबला
दक्षिणी दिल्ली सीट से इस बार भाजपा ने विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक राम पहलवान से होगा। अधिकतम मत प्रतिशत का रिकॉर्ड इस चुनाव में टूटता है या नहीं, देखना होगा।
ये भी पढ़ें- New Delhi Lok Sabha Seat: रोचक हुई नई दिल्ली की लड़ाई, जनता की अदालत में आमने-सामने दो वकील, किसका केस मजबूत?
वोट प्रतिशत में सुषमा स्वराज दूसरे नंबर पर
दक्षिणी दिल्ली सीट 1967 अस्तित्व में आई थी। मदनलाल खुराना के बाद सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त करने के मामले में दूसरे नंबर पर भाजपा की दिग्गज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज हैं। उन्हें वर्ष 1998 में 3,31,756 वोट मिले थे, जो कुल मतों का 58.24 प्रतिशत था। उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराया था। अजय माकन को 2,15,043 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 37.75 प्रतिशत था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।