Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में भाजपा-कांग्रेस पर बरसीं मायावती, कहा- गरीबी और बेरोजगारी नहीं हुई दूर

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि चुनाव से पहले अच्छे दिखाने के वादे किये गए थे लेकिन पांच साल में एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    फरीदाबाद में भाजपा-कांग्रेस पर बरसीं मायावती, कहा- गरीबी और बेरोजगारी नहीं हुई दूर

    फरीदाबाद, जेएनएन। एनआईटी फरीदाबाद के दशहरा मैदान में सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी प्रत्याशी मनधीर मान और गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रईस अहमद के समर्थन में रैली की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि इनकी सरकारों में किसानों की हालत बेहद खराब हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले अच्छे दिखाने के वादे किये गए थे लेकिन पांच साल में एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किये गए। मायावती ने कहा कि इस बार नाटकबाजी नहीं चलेगी। भाजपा के शासनकाल में बदलाव नजर नहीं आया।

    वीर जवानों के बलिदान को भुनाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद हरियाणा में गरीबी और बेरोजगारी दूर नहीं हुई। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। लोगों की हालात ज्यादा खराब है।

    रैली में मौजूद लोगों से मायावती ने सवाल पूछा, 'क्या मुफ्त सिलेंडर मिला है, मकान मिला है। चुनावी वादे पूरे नहीं किए सबका साथ सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी है। कांग्रेस ने भी इसी तरह के वादे किए थे और अब फिर दोबारा से कर रही है'।

    रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर असर है और व्यापारी दुखी हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया।

     दिल्ली- NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें