Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MLA अनंत सिंह का दावा- मुंगेर से कांग्रेस का टिकट फाइनल, राहुल की रैली में होंगे शामिल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jan 2019 10:28 PM (IST)

    मोकामा विधायक अनंत सिंह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से उनका टिकट फाइनल है और वे मुंगेर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    MLA अनंत सिंह का दावा- मुंगेर से कांग्रेस का टिकट फाइनल, राहुल की रैली में होंगे शामिल

    पटना, जेएनएन। बिहार के मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से मुंगेर सीट के लिए उनका टिकट फाइनल हो चुका है। वे आगामी तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में भी शिरकत करेंगे। इसके पहले अनंत सिंह 18 जनवरी को अथमलगोला से मुंगेर तक रोड शो करेंगे।
    अनंत सिंह ने कहा कि मुंगेर की जनता अब ललन सिंह को भूल चुकी है। अब अनंत सिंह मुंगेर की जनता के लिए खुद खड़ा रहेगा और जनता के लिए काम करेगा। 
    अनंत सिंह के पटना स्थित उनके आवास पर मुंगेर से आए लोगों की काफी भीड़ दिखी। वहां समर्थक उन्हें अपना नेता बता रहे थे। इसके पहले अनंत सिंह ने अपने पैतृक गांव नदावां जाकर रोड शो में सफलता के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी कोई भी हो, उसकी जमानत जब्त करवा दूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें