Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Lok Sabha Election Result: मिर्जापुर सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल का कब्‍जा

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 03:15 PM (IST)

    Mirzapur Lok Sabha Election Result 2019 मिर्जापुर सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल 591564 वोट पाकर विजेता बनीं। सपा के रामचरित्र निषाद 359556 वोटों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे।

    Mirzapur Lok Sabha Election Result: मिर्जापुर सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल का कब्‍जा

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur Lok Sabha Election Result 2019: मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अपना दल प्रत्‍याशी अनुप्रिया पटेल 591564 वोट पाकर विजेता बनीं। यहां से सपा के रामचरित्र निषाद 359556 वोटों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे।

    वर्ष 2014 में, उत्तपर प्रदेश राज्य में, मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अनुप्रिया पटेल का निर्वाचन हुआ। उन्हें 436536 वोट मिले। उनकी पार्टी अपना दल है। उन्होंने समुंद्र बिंद को 219079 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी बीएसपी थी। 2014 में कुल 58.56 प्रतिशत वोट पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। पर्यटन की दृष्टि से मिर्जापुर काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक वातावरण बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। मिर्जापुर स्थित विन्ध्याचल धाम के अलावा यहां के सीता कुण्ड, लाल भैरव मंदिर, मोती तालाब, टंडा जलप्रपात, विन्धाम झरना, तारकेश्वहर महादेव, महा त्रिकोण, शिव पुर, चुनार किला, गुरुद्वारा गुरु दा बाघ, पुण्यजल नदी और रामेश्वपर भी प्रसिद्ध हैं। आदर्श इण्टर कॉलेज अदलहाट, स्वामी गोविंदाश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, के।बी पोस्ट ग्रेजुएट यहां के प्रमुख शैक्षिण संस्थान हैं। दिल्ली से मिर्जापुर की दूरी 786।0 किलोमीटर है।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner